दक्षिणी हरियाणा में सियासी जंग, अभय यादव बनाम राव इंद्रजीत, भाजपा में बढ़ा तनाव

दक्षिणी हरियाणा की राजनीति में चार जनवरी के बाद सियासी घमासान अब थमने का नाम नहीं ले रहा है। दक्षिणी हरियाणा के कई नेताओं के वीडियो अब जमकर वायरल हो रहे हैं। इस घमासान की शुरुआत चार जनवरी को नांगल चौधरी के गांव भुंगारका में आयोजित एक कार्यक्रम से हुई थी। इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री डॉ. अभय यादव ने बिना किसी का नाम लिए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की राजनीति पर तीखे कटाक्ष किए थे। इसके बाद से ही क्षेत्र में सियासी घमासान मचा हुआ है और लगातार बयानबाजी व पलटवार का दौर जारी है। पहले अक्सर कांग्रेस में गुटबाजी को लेकर सवाल उठते रहे हैं, लेकिन अब भाजपा के भीतर भी कुछ नेताओं की टीस और असंतोष खुलकर सामने आने लगा है। इसी कड़ी में बुधवार को हरियाणा की सीमा से सटे राजस्थान के झुंझुनू जिले के गांव सोहली पहुंचे केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने भी इशारों-इशारों में करारा जवाब देते हुए सियासी माहौल को और रोचक बना दिया। इस मंच के माध्यम से उन्होंने फिर से एक बार प्रदेश में सरकारें बनाने की बात दौहराई। साथ ही उनका दर्द भी छलका उन्होंने कहा कि जब इस क्षेत्र के लोगों की भूमिका सरकारें बनाने में रही हैं तो इसे वाजिब सम्मान ओर प्रतिनिधित्व क्यों नहीं मिला।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2026, 17:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दक्षिणी हरियाणा में सियासी जंग, अभय यादव बनाम राव इंद्रजीत, भाजपा में बढ़ा तनाव #CityStates #Chandigarh-haryana #RewariLocalNews #SouthHaryanaPolitics #दक्षिणहरियाणाकीसियासत #HaryanaPoliticalRivalry #RaoInderjitSingh #RaoNarbirSingh #AartiRao #AhirwalBeltPolitics #BjpHaryana #RoaInderjeetNews #SubahSamachar