Saharanpur News: हुड़दंग किया तो नहीं छोड़ेगी पुलिस

सहारनपुर। नव वर्ष के आगमन पर सड़कों व गली-मोहल्लों में हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी और कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मी गश्त करेंगे। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किए हैं। महानगर में हर वर्ष 31 दिसंबर की रात 12 बजते ही युवाओं की टोलियां सड़कों पर हुड़दंग करती नजर आती हैं और घंटाघर पर ऐसे युवा एकत्र हो जाते है। इसके अलावा होटलों, रेस्टोरेंट, पार्कों में देर रात तक कार्यक्रम आयोजित होते हैं, लेकिन इस बार हुड़दंग करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। इसको लेकर एसएसपी ने थाना प्रभारियों, चौकी इंचार्जों, बीट के सिपाहियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं। मुख्य मार्गों और चौराहों पर पुलिस के साथ पीएसी भी तैनात रहेगी। इसके अलावा सादे कपड़ों में भी पुलिस गश्त करेगी। --------------एसएसपी ने दिए यह निर्देश -- देर रात तक ट्रैफिक पुलिस भी रहेगी मुस्तैद-- नो एंट्री का समय बढ़ाकर रात एक बजे किया -- मुख्य मार्गों व चौराहों पर लगे कैमरों से रहेगी नजर -- कंट्रोल रूम में तैनात पुलिसकर्मी हर घंटे की प्रत्येक थाना प्रभारी से अपडेट लेंगे-- एंटी रोमिया स्कवाड की टीमें रात एक बजे तक भ्रमण करेंगी-- शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी-- होटलों व ढाबों की पुलिस चेकिंग करेगी -- सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर होगी कार्रवाई -- संदिग्धों पर नजर रखी जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 23:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Saharanpur News: हुड़दंग किया तो नहीं छोड़ेगी पुलिस #PoliceWillNotLeaveIfThereIsARuckus #SubahSamachar