Bareilly News: जिले में सात नए गिरोह किए पंजीकृत, 32 अपराधी गैंगस्टर लगाएगी पुलिस

बरेली में मादक पदार्थ तस्करी, चोरी-लूट और पशु तस्करी के आरोपियों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने 32 अपराधियों के सात नए गिरोह पंजीकृत किए हैं। अब इन पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। कमालपुर अलीगंज निवासी महिपाल पर गिरोह बनाकर मादक पदार्थों की तस्करी का आरोप है। उसके गिरोह में सिरौली के डालचंद्र गौटिया निवासी नरेशपाल और आंवला के मानपुर निवासी राजकुमार उर्फ डोरी सक्रिय हैं। मीरगंज थाने में इस गिरोह को पंजीकृत किया गया है। आंवला के ताड़गंज निवासी संजय यादव के तस्करी गिरोह में आंवला निवासी हरिओम वर्मा, ताड़गंज निवासी केशव उर्फ टेड़ा शामिल हैं। हरिओम पर जानलेवा हमले और मारपीट के मुकदमे भी हैं। गैंग का पंजीकरण आंवला थाने में किया गया है। फतेहगंज पश्चिमी थाने में भी गिरोह पंजीकृत फतेहगंज पश्चिमी थाने में पंजीकृत गिरोह का सरगना गांव टिटौली का जुबैर है। गिरोह में गांव लोहारनगला निवासी मुन्ना उर्फ अभय प्रकाश, परमीलाल, सोमपाल और गांव सफरी निवासी सलीम शामिल हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 07:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: जिले में सात नए गिरोह किए पंजीकृत, 32 अपराधी गैंगस्टर लगाएगी पुलिस #CityStates #Bareilly #GangstersAct #Police #Crime #SspAnuragArya #SubahSamachar