Beawar News: पुलिस गाड़ी के संविदा ड्राइवर पर हमला, सिर पर वार कर सीने पर गोली मारी,आरोपियों की तलाश में पुलिस
ब्यावर के बिजयनगर क्षेत्र में मंगलवार तड़के पुलिस की गाड़ी के संविदा ड्राइवर पर हुए जानलेवा हमले से इलाके में सनसनी फैल गई। बदमाशों ने पहले ड्राइवर के सिर पर वार कर उसे घायल किया, फिर सामने से गोली मार दी। गोली सीने से होकर पेट में फंस गई है। गंभीर हालत में उसे अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सर्जरी की तैयारी की जा रही है। घटना मंगलवार सुबह करीब 3:45 बजे की है। बिजयनगर निवासी सीताराम गुर्जर (31) पिछले दो साल से बिजयनगर पुलिस थाने में 112 नंबर की गाड़ी के संविदा ड्राइवर के रूप में तैनात है। वह सुबह ड्यूटी ऑफिसर (डीओ) गोपीराम को रूम पर छोड़कर थाने लौट रहा था। थाने से करीब दो किलोमीटर पहले बरल रोड पर दो संदिग्ध युवक सड़क किनारे बैठे दिखाई दिए। शक होने पर सीताराम ने गाड़ी रोककर उनसे पूछताछ शुरू की और दस्तावेज मांगे। ड्राइवर ने बताया कि युवकों के आसपास नशीला पदार्थ पड़ा हुआ था। उसने इसकी जानकारी फोन करके डीओ को दी। जैसे ही वह फोन बंद करके पीछे मुड़ा, दोनों युवकों में से एक ने उसके सिर पर हमला कर दिया। वार इतना जोरदार था कि वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसी दौरान दूसरे युवक ने अपनी जेब से हथियार निकाला और सीने पर सीधी फायरिंग कर दी। गोली सीने को चीरते हुए पेट में जा फंसी। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। ये भी पढ़ें:Chittorgarh News:विधायक बनने के दो साल बाद मन्नत पूरी करने पहुंचा समर्थक, सांवलियाजी तक दंडवत यात्रा की कुछ ही मिनटों में ड्यूटी ऑफिसर गोपीराम मौके पर पहुंचे और घायल सीताराम को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने तुरंत उसे अजमेर के जेएलएन अस्पताल रैफर कर दिया। वहां एडिशनल एसपी ब्यावर नरेंद्र सिंह और बिजयनगर थाना अधिकारी घायल से मिलने पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। डॉक्टरों के अनुसार ड्राइवर का काफी खून बह चुका है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। मेडिकल टीम ने सीने और पेट में फंसी गोली निकालने के लिए सर्जरी की तैयारी शुरू कर दी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया। बिजयनगर थाना प्रभारी करण सिंह ने बताया कि वारदात थाने से करीब दो किलोमीटर दूर हुई है। आरोपियों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर दी गई हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। एक आरोपी की पहचान बरल (ब्यावर) निवासी सुरेंद्र के रूप में हुई है। मसूदा सीओ जयसिंह के निर्देश पर एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाकर जांच की गई। घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए गए हैं। सीताराम के बयान के आधार पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ब्यावर और बिजयनगर इलाके में पुलिस ने नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 12:58 IST
Beawar News: पुलिस गाड़ी के संविदा ड्राइवर पर हमला, सिर पर वार कर सीने पर गोली मारी,आरोपियों की तलाश में पुलिस #CityStates #Crime #Ajmer #Rajasthan #BeawarNews #PoliceVehicleDriverAttacked #ContractDriverAttacked #BeatenByMiscreants #ShotInTheChest #AdmittedToJlnHospital #SubahSamachar
