पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की मौत का मामला: फर्जी हृदय रोग विशेषज्ञ को हिरासत में लिया गया, दमोह जेल में था बंद
छत्तीसगढ़ पुलिस ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शुक्ला की मौत के 18 साल पुराने मामले में कथित फर्जी हृदय रोग विशेषज्ञ नरेंद्र यादव उर्फ नरेंद्र जॉन कैम को हिरासत में लिया है। बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने बताया कि यादव को गुरुवार को मध्य प्रदेश के दमोह जिला जेल से हिरासत में लिया गया और शुक्रवार सुबह बिलासपुर लाया गया। 2006 में हुई थी शुक्ला की मौत कोटा विधानसभा क्षेत्र से तत्कालीन कांग्रेस विधायक और छत्तीसगढ़ विधानसभा के पहले अध्यक्ष (2000-2003) राजेंद्र प्रसाद शुक्ला की अगस्त 2006 में बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई थी। उनके बेटे प्रदीप शुक्ला ने हाल ही में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि यादव ने उनके पिता की हृदय शल्य चिकित्सा की थी। शिकायत के अनुसार, ऑपरेशन के बाद शुक्ला को 18 दिनों तक वेंटिलेटर पर रखा गया और 20 अगस्त, 2006 को उनकी मृत्यु हो गई। अस्पताल ने इलाज के लिए राज्य सरकार से 20 लाख रुपये लिए थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 02, 2025, 13:38 IST
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की मौत का मामला: फर्जी हृदय रोग विशेषज्ञ को हिरासत में लिया गया, दमोह जेल में था बंद #CityStates #Chhattisgarh #Bilaspur-chhattisgarh #BilaspurNews #CaseOfDeathOfFormerAssemblySpeaker #DeathOfRajendraPrasadShukla #FormerAssemblySpeaker #FormerAssemblySpeakerRajendraPrasadShukla #SubahSamachar