Una News: शहर में अतिक्रमण पर पुलिस ने की कार्रवाई
सड़क और फुटपाथ पर रखे सामान को हटवायादुकानदाराें को अतिक्रमण न करने की दी चेतावनीसंवाद न्यूज एजेंसीऊना। जिला मुख्यालय में दूसरे दिन भी पुलिस ने सड़क किनारे हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई जारी रखी। इस दौरान अवैध पार्किंग करने वालों और दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी गई। पुलिस ने स्पष्ट किया कि बुधवार को दी गई यह चेतावनी अंतिम है। इसके बाद भी व्यवस्थाएं नहीं सुधरीं तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई पुलिस चौकी ऊना शहर की टीम की ओर से रेड लाइट चौक, बस स्टैंड और आसपास के क्षेत्रों में की गई। चंडीगढ़–धर्मशाला नेशनल हाईवे से लेकर हमीरपुर रोड तक अक्सर लगने वाले जाम को देखते हुए पुलिस दल सुबह से ही सड़कों पर सक्रिय दिखा। अतिक्रमण और अवैध पार्किंग के कारण आम लोगों को रोजाना भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। जाम के चलते यात्रियों का समय बर्बाद होने के साथ-साथ आपातकालीन सेवाएं भी प्रभावित होती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग ने शहर को जाममुक्त बनाने के लिए अभियान तेज कर दिया है। सड़क किनारे दुकानों के बाहर सजाया गया सामान और बेतरतीब पार्किंग को समस्या की मुख्य वजह माना जा रहा है। पुलिस टीम ने अभियान के दौरान न केवल अतिक्रमण हटाया, बल्कि संबंधित दुकानदारों और वाहन चालकों को सख्त चेतावनी भी जारी की कि अब किसी भी नियम उल्लंघन पर कार्रवाई निश्चित है।सिटी पुलिस चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में टीम ने चंडीगढ़–धर्मशाला हाईवे पर दुकानों के बाहर रखा सामान हटवाया और सड़क किनारे खड़े वाहनों को भी हटाया। टीम ने दुकानदारों को साफ बताया कि यह पहला और अंतिम मौका है, इसके बाद किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस संबंध में एएसपी सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि विभाग ने अतिक्रमण समाप्त करने और यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। उन्होंने बताया कि दुकानों के बाहर फैला सामान हटाने और अवैध पार्किंग पर कार्रवाई विभाग की प्राथमिकता में है। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और नियमों की अनदेखी पर चालान काटे जाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 15:54 IST
Una News: शहर में अतिक्रमण पर पुलिस ने की कार्रवाई #PoliceTookActionAgainstEncroachmentInTheCity #SubahSamachar
