Varanasi News: वाराणसी में मसाज सेंटर पर धमकी पुलिस, मोबाइल पर बनाते थे ग्राहक; बुलाने पर नहीं आया संचालक
कैंट पुलिस ने भोजूबीर से सूचना के आधार पर मकान में छापा मारा, जिसमे स्पा सेंटर, ब्यूटी पार्लर और मसाज सेंटर के नाम पर सेंटर चल रहा था। कैंट पुलिस ने भोजूबीर इलाके में एक स्पा सेंटर पर दबिश दी जहाँ से दो लड़कियां पकड़ी गई। मोबाइल से मार्केटिंग कर भोजूबीर स्पा सेंटर में बुलाया जाता था। इंस्पेक्टर कैंट महिला पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। मौके से दो लड़कियां से पूछताछ में पता चला कि स्पा सेंटर का मालिक आजमगढ़ सिधारी का जयेश है। कैंट पुलिस ने उसे फोन करके मौके पर बुलाया लेकिन वह नहीं आया। सेंटर से पुलिस को कोई आपत्तिजनक सामग्री नही मिली है लेकिन वहाँ मौजूद लोगों ने कोई कारोबार से सम्बंधित जबाब नही दे सके जिसके कारण वहा तमाम रजिस्टर व पूछताछ के लिए लोगो को लाया गया है
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 07, 2025, 21:29 IST
Varanasi News: वाराणसी में मसाज सेंटर पर धमकी पुलिस, मोबाइल पर बनाते थे ग्राहक; बुलाने पर नहीं आया संचालक #Crime #Varanasi #SubahSamachar