Noida News: पुलिस ने एयरपोर्ट से 3.70 करोड़ रुपये किए जब्त

रकम कोरियर से दिल्ली से केरल भेजी जा रही थी आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने जांच आयकर विभाग को सौंपीअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। सुरक्षा एजेंसियों ने रविवार शाम एयरपोर्ट पर कार्गो में जांच के दौरान 3.70 करोड़ रुपये मिले। रुपये कोरियर कंपनी के जरिये दिल्ली से केरल भेजे जा रहे थे। रकम एक कंपनी की है और केरल स्थित दूसरी कंपनी को भेजी जा रही थी। आईजीआई एयरपोर्ट जिला डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच आयकर विभाग को सौंप दी गई है। साथ ही सभी एजेंसियों को सूचना दे दी गई है। आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस अधिकारियों के अनुसार गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए कुछ लोगों से संयुक्त रूप से पूछताछ की जा रही है। आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस अधिकारियों के अनुसार रविवार शाम को कार्गों में चेकिंग की जा रही थी। एयरपोर्ट अधिकारियों को तीन कॉर्टन में संदिग्ध चीजें रखी दिखाई दी। ठीक से जांच की गई तो तीनों कॉर्टन में 3.70 करोड़ रुपये मिले। नोटों क साथ कुछ और सामान भी कॉर्टनों में रखा हुआ था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार नोट 500 व 2000 के हैं। ज्यादातर 500 के नोट हैं। ये रकम एयर एशिया की फ्लाइट से केरल भेजी जा रही थी।सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, खुफिया विभाग व आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। कार्गों में चेकिंग के दौरान इतनी मोटी रकम मिलने की दिल्ली पुलिस को 100 नंबर पर पीसीआर कॉल कर सूचना दी गई थी। पुलिस ने रकम से जुड़े कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 21:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: पुलिस ने एयरपोर्ट से 3.70 करोड़ रुपये किए जब्त #PoliceSeizedRs3.70CroreFromTheAirport #SubahSamachar