Balrampur News: बैंक घोटाले में दो और आरोपियों तक पहुंची पुलिस
प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना में गड़बड़ी की भी हो रही पड़ताल, निशाने पर सेवानिवृत्त एक बैंक अधिकारी बलरामपुर। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) नहरबालागंज शाखा में 12 करोड़ 03 लाख 37 हजार रुपये के गबन के मामले में पुलिस ने शाखा प्रबंधक महेश त्रिपाठी और सहयोगी समरजीत सिंह से पूछताछ कर अहम जानकारी जुटाई है। माना जा रहा है मामले के दो और आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। एसपी विकास कुमार ने बताया कि घोटाले की विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस जांच के आधार पर एक सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी को भी इस मामले में संदिग्ध पाया गया है। जांच टीम का कहना है कि यह अधिकारी पिछले वर्षों में शाखा संचालन और लोन अप्रूवल प्रक्रिया में शामिल रहा है। उसके कनेक्शन से फर्जी लोन खातों और सरकारी धन के गबन की योजना बनाए जाने की आशंका है। थाना कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह के नेतृत्व में टीम लगातार बैंक रिकॉर्ड, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और संबंधित कंपनियों की वित्तीय स्थिति की जांच कर रही है। (संवाद)
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 26, 2025, 23:00 IST
Balrampur News: बैंक घोटाले में दो और आरोपियों तक पहुंची पुलिस #UpNews #BalrampurNews #Balrampur #PunjabNationalBank #Naharbalaganj #Crime #BankFraud #Embezzlement #MudraLoanScheme #PoliceInvestigation #FinancialScam #FakeLoanAccounts #GovernmentFundMisappropriation #RetiredBankOfficer #BranchManagerInterrogation #EconomicOffense #LawEnforcementAction #SubahSamachar