Haridwar News: पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों के बीच पहुंचकर जाना हाल-चाल

पथरी। थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों का हालचाल जाना और परेशानियों के समाधान के लिए हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया।पुलिस बादशाहपुर, शाहपुर शीतलाखेड़ा, नसीरपुर कलां, धनपुरा, फेरूपुर, बहादरपुर जट के अलावा दिनारपुर में वृद्धावस्था आश्रम में पहुंचीं। वहां पर भी बुजुर्गों का हालचाल जाना। थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर थाना क्षेत्र का भ्रमण करते हुए यहां रह रहे बुजुर्ग व वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात की। पुलिसकर्मियों ने बुजुर्ग व वरिष्ठ नागरिकों से उनकी स्वास्थ्य, परिजनों, खाद्य सामग्री आदि के बारे में जानकारी जुटाई। आश्वासन दिया कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर डायल 112 व बीट पुलिसकर्मियों के मोबाइल नंबर पर सूचना दें। हर संभव मदद का प्रयास किया जाएगा। लोगों के सुझाव लेकर अनेक बिन्दुओं पर चर्चा की गई। आमजन से भी वरिष्ठ नागरिकों की हर संभव सहायता करने की अपील की गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 15:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haridwar News: पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों के बीच पहुंचकर जाना हाल-चाल #PoliceReachedOutToSeniorCitizensToInquireAboutTheirWell-being #SubahSamachar