Jharkhand: नशीला पदार्थ के जब्ती मामले पुलिस को बड़ी सफलता, लाखों की अफीम पकड़ी

झारखंड के हजारीबाग में पुलिस को नशीले पदार्थ के जब्ती मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। खबरों के मुताबिक, हजारीबाग के केरेडारी इलाके में पुलिस ने छापेमारी की और यहां से 18 किलो अफीम पकड़ी, वहीं इसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। साथ ही पुलिस को छापेमारी के दौरान नकद 13 लाख रुपये मिले, जिनको जब्त कर लिया है। हालांकि पुलिस ने अभी इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया, लेकिन माना जा रहा है कि हजारीबाग एसपी मनोज रतन इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मीडिया के समक्ष जानकारी सार्वजनिक करेंगे । पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की थी जिसमें यह बड़ी सफलता हाथ लगी है। खबरों की मानें तो चतरा से लाकर केरेडारी के घोल्टावीर में एक व्यक्ति के घर में बड़ी मात्रा में अफीम रखी गयी थी । पुलिस ने जब छापा मारा था तो घर मे सिर्फ महिलाएं थी, पुरुष कोई वहां मौजूद नहीं था। हालांकि यह खुलासा नहीं हुआ है कि कितने लोग इस मामले में गिरफ्तार हुए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 03:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jharkhand: नशीला पदार्थ के जब्ती मामले पुलिस को बड़ी सफलता, लाखों की अफीम पकड़ी #CityStates #Jharkhand #JharkhandNews #JharkhandPolice #SubahSamachar