Deoria News: सपा नेता हाउस अरेस्ट, 'कंठी पट्टी' पर पुलिस का घेरा- जानिए क्या है 'Arrest' की कहानी
गोरखपुर स्थित बाबू केदार सिंह स्मारक बचाओ आंदोलन में शामिल होने जा रहे सपा नेता संजय कुमार मल्ल को पुलिस ने उनके आवास कंठी पट्टी में हाउस अरेस्ट कर लिया है।संजय मल्ल ने कहा कि सरकार जितना रोक लगाएगी आंदोलन उतना तेज होगा किसी कीमत पर स्मारक को तोड़ने नहीं दिया जाएगा। सोमवार सुबह सपा नेता संजय कुमार मल्ल कंठी पट्टी आवास पर अचानक बघौचघाट पुलिस पहुंच गई और संजय मल्ल को समर्थकों के साथ घर में ही बैठा दिया और कहा आज आप को घर से बाहर नहीं जाना है आप को हाउस अरेस्ट किया जा रहा है।संजय मल्ल गोरखपुर स्थित बाबू केदार सिंह स्मारक के बचाओ आंदोलन में शामिल होने जा रहे थे। कोर्ट के आदेश पर गोरखपुर के गोलघर में स्थित बाबू केदार सिंह स्मारक को तोड़ा जाना है।जिसको बचाने के लिए सोमवार को गोरखपुर में आंदोलन होना है।संजय मल्ल ने हाउस अरेस्ट के बाद कहा कि सरकार का तनाशाही रवैया आंदोलन को रोक नहीं पाएगा।बाबू केदार सिंह स्मारक को हर कीमत पर बचाया जाएगा। सरकार हिटलर शाही दिखा रही हैं कोई व्यक्ति अपनी मांग इस सरकार में नहीं रख पाएगा उसके खिलाफ फर्जी केस दर्ज कर उसका आवाज बंद कर दिया जाएगा।चारों तरफ भय का माहौल बन गया है।इस हाउस अरेस्ट में सुनील मल्ल,राकेश राय, दुर्गेश सिंह,कैलाश पति,रमाशंकर कुशवाहा,मुकेश सिंह,मुराद अहमद सहित सैकड़ों लोग बैठाए गए हैं ।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 10:50 IST
Deoria News: सपा नेता हाउस अरेस्ट, 'कंठी पट्टी' पर पुलिस का घेरा- जानिए क्या है 'Arrest' की कहानी #CityStates #Deoria #Gorakhpur #DeoriaNews #DeoriaHindiNews #SpLeadersUnderHouseArrestInDeoria #PolicePutSpLeaders #LateKedarSinghMemorial #DeoriaUpdateNews #SubahSamachar