Varanasi News: आरोपियों को छुड़ाने के लिए पुलिस पर पथराव, दरोगा सहित आठ घायल; प्रधान से विवाद के बाद हुआ बवाल

वाराणसी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर में ग्राम प्रधान से दुर्व्यवहार के आरोपियों की गिरफ्तारी से नाराज ग्रामीणों ने रविवार की रात साढ़े आठ बजे पुलिस पर पथराव कर दिया। आरोप है कि ग्रामीण आरोपियों को छोड़ने और ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े थे। जाम लगाकर प्रदर्शन कर रहे थे। पथराव में रामगनर, लंका और जैतपुरा थानाध्यक्ष की गाड़ियां टूट गईं। दरोगा पंकज पांडेय, जैतपुरा थानाध्यक्ष के चालक हेड कांस्टेबल जगदीश कुमार, कांस्टेबल गौरव मिश्रा सहित 8 लोग घायल हो गए। 37 लोगों को किया गया गिरफ्तार घायलों में राहगीर रमेश और अंकित शामिल हैं। रात 1:30 बजे 37 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें 10 महिलाएं हैं। सूचना के बाद दस थानों की पुलिस बुलाई गई। साथ ही अराजक भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ीं। पुलिस के मुताबिक, 10 टीमों ने आरोपियों को देर रात गिरफ्तार किया है। इससे पहले सूचना पर डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल भी मौके पर पहुंचे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 08:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News: आरोपियों को छुड़ाने के लिए पुलिस पर पथराव, दरोगा सहित आठ घायल; प्रधान से विवाद के बाद हुआ बवाल #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiNews #CrimeNews #UpPolice #SubahSamachar