Physco Killer Poonam: पुलिस पूछताछ में बड़ी चूक, आसान दिखने वाले मामले में कई पेंच,  इन सवालों के नहीं जवाब

पानीपत व सोनीपत में चार बच्चों की हत्या आरोपी पूनम से पूछताछ में पुलिस की बड़ी चूक सामने आई है। पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेकर अन्य मामलों की तह तक जाने के बजाय कोर्ट में वारदात के सभी साक्ष्य पूरे होने की बात कह दी। आधी-अधूरी पूछताछ के चलते पूनम का साइको बनने का कारण भी पुलिस नहीं जान पाई है। यही कारण है कि पुलिस के सामने अब तक आसान दिखने वाले मामले में एक नहीं कई पेंच फंसते नजर आ रहे हैं। पुलिस के पास भी अब इन सवालों के जवाब नहीं हैं। पूनम ने पहली हत्या 13 जनवरी 2023 को अपनी भांजी इशिका और बेटे शुभम की सोनीपत के भावड़ गांव स्थित अपने घर पर पानी के हौद में डुबोकर कर दी थी। उसने 18 अगस्त 2025 में सिवाह गांव स्थित अपने मायके में चचेरे भाई दीपक की बेटी जिया की हत्या कर दी थी। अब एक दिसंबर को नौल्था गांव में अपने जेठ की बेटी विधि की शादी समारोह में हत्या कर दी थी। पूनम ने कपड़े बदलने के बताए अलग-अलग कारण पूनम ने नौल्था गांव में विधि की पानी के टब में डुबोकर हत्या कर दी। उसने ऊपर कमरे में वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान उसके कपड़े काफी भीग गए थे। उसने एक बच्ची को कपड़े बदलने का कारण मासिक धर्म बताया। जबकि एक अन्य महिला ने पूछा तो उससे कपड़े भीग जाने की बात कही। पुलिस ने महिलाओं से पूछताछ की तो बच्ची और महिला ने पूनम के कपड़े बदलने की बात कही। पूनम से पूछताछ की तो वह काफी देर तक पुलिस के सवालों का जवाब देती रही। पुलिस को इस दौरान पूनम के चेहरे पर मासूमियत भी नजर आई। इन सबके बीच सख्ती के साथ पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल ली।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 20:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Physco Killer Poonam: पुलिस पूछताछ में बड़ी चूक, आसान दिखने वाले मामले में कई पेंच,  इन सवालों के नहीं जवाब #CityStates #Panipat #Haryana #PhyscoKillerPoonam #PoliceInvestigation #SubahSamachar