Noida News: साइबर ठगी मामले में छह खाताधारकों से पुलिस ने की पूछताछ
कोतवाली क्षेत्र में ऑनलाइन फ्रॉड कर ठगी गई डेढ़ करोड़ से अधिक रकम को बैंक खातों में जमा कराने और दूसरे खातों में ट्रांसफर किए जाने के मामले में पुलिस ने संदेह के घेरे में आए छह बैंक खाताधारकों से पूछताछ की है। पुलिस ने उनके खातों में जमा हुई रकम का ब्योरा उपलब्ध कराने के लिए कहा है।स्पेशल टास्क फोर्स और लक्सर कोतवाली पुलिस ने तिलकपुरी गांव निवासी दो आरोपियों सौरभ राठौर और आकाश राठौर को गिरफ्तार किया था। आरोपियों के 16 बैंक खातों में 84 लाख से अधिक के लेनदेन के अलावा कुछ अन्य बैंक खातों में भी असामान्य लेनदेन की जानकारी विवेचना और आरोपियों से पूछताछ में सामने आई हैं।यह बैंक खाते तिलकपुरी गांव निवासी व्यक्तियों के नाम पर चल रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि डेढ़ करोड़ से अधिक की यह रकम विभिन्न राज्यों में ऑनलाइन फ्रॉड कर जमा कराने के बाद दूसरे खातों में ट्रांसफर की गई। सूत्रों के अनुसार विवेचना में 6 और संदिग्ध बैंक खातों की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस ने संदेह के घेरे में आए लोगों को कोतवाली बुलाकर उनसे पूछताछ की।उनसे खातों में जमा हुई रकम के स्रोत और लेनदेन का ब्योरा मांगा। इसके अलावा उनसे मामले को लेकर भी पूछताछ की गई है। हालांकि पुलिस फिलहाल जानकारी देने से बच रही है। मामले की विवेचना कर रहे प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि विवेचना में जिन लोगों के नाम सामने आए हैं उनसे पूछताछ की जानकारी जुटाई जा रही है। सभी तथ्यों और पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 23, 2025, 19:49 IST
Noida News: साइबर ठगी मामले में छह खाताधारकों से पुलिस ने की पूछताछ #PoliceInterrogatedSixAccountHoldersInCyberFraudCase #SubahSamachar
