Una News: नशा मुक्ति केंद्र मामले में पुलिस ने तेज की तलाशी, आरोपी पकड़ से दूर
संवाद न्यूज एजेंसीटाहलीवाल (ऊना)। पुलिस थाना टाहलीवाल के तहत नशा मुक्ति केंद्र में उपचाराधीन मरीज चरणजीत गिरी निवासी गांव जोनेवाल (जिला लुधियाना पंजाब) के साथ हुई मारपीट मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। मामले में पुलिस ने केंद्र के सदस्यों शुभम, किंदा, गुरविंद्र, काला, दाता और गोपी के खिलाफ धारा 115(2), 117(2) व 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। एएसआई संजय शर्मा ने बताया कि सभी आरोपी घटना के बाद से भाग गए हैं और उनकी तलाश के लिए विभिन्न स्थानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मामले से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आने की संभावना है। यह मामला 8 अक्तूबर को सामने आया था। जब चरणजीत गिरी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि नशा मुक्ति केंद्र में उसके साथ मारपीट की गई। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद 24 अक्तूबर को पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 19:22 IST
Una News: नशा मुक्ति केंद्र मामले में पुलिस ने तेज की तलाशी, आरोपी पकड़ से दूर #PoliceIntensifySearchInDrugDe-addictionCentreCase #AccusedEludesReach #SubahSamachar
