Roorkee News: पुलिस ने मालिक को सुपुर्द की मोटर साइकिल
पुलिस ने मालिक को सुपुर्द की मोटर साइकिलझबरेड़ा। पुलिस ने लापरवाही का जुर्माना लगाते हुए मोटर साइकिल को मालिक के किया। जानकारी के अनुसार करीब एक सप्ताह पूर्व बेहडेकी निवासी मोनू बाइक पर कुछ सामान लेने गया था, लेकिन शराब के नशे में वह बाइक को खजूरी मौलना मार्ग पर छोड़कर घर पहुंच गया। नशा उतरने पर वह बाइक को खोजता रहा लेकिन उसे कुछ भी याद नहीं रहा। वह बाइक गुम होने की शिकायत लिखाने बुधवार को झबरेड़ा थाने में पहुंचा। पुलिस ने उसे बाइक थाने में खड़ी होने की जानकारी दी। साथ ही लापरवाही बरतने पर पुलिस ने 500 रुपये का जुर्माना भी लगाया। थाना अध्यक्ष अजय शाह ने बताया है कि मोनू को हिदायत देकर बाइक उसके सुपुर्द कर दी गई है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 19:18 IST
Roorkee News: पुलिस ने मालिक को सुपुर्द की मोटर साइकिल #PoliceHandedOverTheMotorcycleToTheOwner #SubahSamachar
