जांजगीर-चांपा: लापता हुए 8 साल के बच्चे को पुलिस ने बरामद किया, तीन आरोपी गिरफ्तार
जांजगीर-चांपा जिला के मुलमुला थाना क्षेत्र लगरा गांव से लापता हुए आठ साल के बच्चे को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर बच्चे के चचेरे भाई के साथ अन्य तीन आरोपियों को रतनपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी राहुल टंडन ने अपने तीन साथियों के साथ 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने के लिए अपहरण कराया था। और पुलिस को लगातार गुमराह कर रहा था। लेकिन पुलिस ने डॉग स्क्वायड और सीसीटीवी कैमरा निरीक्षण के बाद राहुल टंडन से पूछताछ की और आरोपियों को गिरफ्तार कर बच्चे को कुशल परिजनों से मिलाया। अपहरणकर्ताओं के चंगुल में दो रात बिताने के बाद पुलिस कार्यालय में अपने मां-बाप से मिलते ही 8 साल का बच्चा फूट फूटकर रोने लगाया और मां की आंखों से भी आंसू छलकने लगे। अपने ही रिश्तेदार द्वारा किए गए अपहरण षड्यंत्र को कभी माफ नहीं करने की बात कही और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटे बालक ने बताया कि उसका चचेरा भाई राहुल टंडन अपनी गाडी में बैठा कर ले गया था। जिसके बाद तीन लोग दूसरी गाडी में आए और उसका मुंह बंद कर अपने साथ ले गए। दो दिनों से इधर-उधर घुमाते रहे। उन्होंने बच्चे को धमकी भी दी थी कि छूटने के बाद पुलिस को उनके बारे में कुछ भी जानकारी दी तो उसे मार देंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 23:12 IST
जांजगीर-चांपा: लापता हुए 8 साल के बच्चे को पुलिस ने बरामद किया, तीन आरोपी गिरफ्तार #CityStates #Janjgir-champa #Janjgir-champaNews #Janjgir-champaHindiNews #JanjgirChampaLatestNews #SubahSamachar