Hyderabad: हैदराबाद में बम धमाके की साजिश नाकाम, आईएसआईएस से जुड़े दो संदिग्ध पकड़े गए; पुलिस की बड़ी कामयाबी

तेलंगाना पुलिस ने आंध्र प्रदेश पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में हैदराबाद में बम विस्फोट की साजिश को नाकाम कर दिया है। अभियान में आईएसआईएस से जुड़े दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने विजयनगरम से सिराज और हैदराबाद से समीर को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दोनों कथित तौर पर शहर में एक डमी विस्फोट करने की योजना बना रहे थे। कथित तौर पर सिराज ने योजना के तहत विजयनगरम में विस्फोटक सामग्री खरीदी थी। दोनों को सऊदी अरब स्थित ISIS मॉड्यूल से ऑर्डर मिल रहे थे। उन्हें हैदराबाद में धमाका करने के लिए तैयार किया जा रहा था। दोनों संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया है। संयुक्त अभियान में तेलंगाना काउंटर इंटेलिजेंस और आंध्र प्रदेश इंटेलिजेंस शामिल थे। पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़ी सख्ती हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की संभावित मौजूदगी के बारे में जानकारी मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर सहित कई राज्यों में व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने शुक्रवार को पंजाब में गैंगस्टर हैप्पी पासियन से जुड़े 15 ठिकानों पर छापेमारी की थी, जो पिछले साल दिसंबर में गुरदासपुर जिले में एक पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड हमले के सिलसिले में खालिस्तानी आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा से जुड़ा हुआ है। पहलगाम में पर्यटकों पर गोलीबारी हुई थी इससे पहले 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर गोलीबारी की थी। इस दौरान 26 निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी। सुरक्षा अधिकारियों ने आतंकियों की पहचान कर ली है। वे अभी भी फरार हैं। घटनास्थल से भागने के बाद उनका पता नहीं चल पाया है। सुरक्षा बल उनकी तलाश में जुटे हुए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 19, 2025, 08:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Hyderabad: हैदराबाद में बम धमाके की साजिश नाकाम, आईएसआईएस से जुड़े दो संदिग्ध पकड़े गए; पुलिस की बड़ी कामयाबी #IndiaNews #National #SubahSamachar