40 साल का कक्षा एक का छात्र: उससे पुलिस को है शांति भंग का खतरा, किया पाबंद, एसीएम कोर्ट ने किया तलब
अलीगढ़ में क्वार्सी पुलिस की रिपोर्ट पर एसीएम न्यायालय ने कक्षा एक के छात्र को शांति भंग के अंदेशे में पाबंद किया है। बालक को 30 अक्तूबर को न्यायालय में हाजिर होने के संबंध में तलबी नोटिस जारी किया है। नोटिस घर पहुंचने पर परिवार के लोग दंग रह गए। अब इस संबंध में अधिवक्ता के जरिये मदद ली जा रही है। घटनाक्रम करीब एक माह पुराना है। राजीव नगर गली नंबर एक सीमेंट वाली गली के डॉ. हितेश चौहान निजी नर्सिंग होम में कार्यरत हैं। उनके पड़ोसी ने उनके खिलाफ आईजीआरएस के जरिये शिकायत की। इसमें कहा कि हितेश ने अपने घर का दरवाजा उनके घर की ओर खोल लिया है। जिससे उन्हें समस्या है। इसकी जांच में हल्का चौकी प्रभारी दरोगा उनके घर पहुंचे। जांच के साथ हितेश से उनके मकान के कागजात मांगे। हितेश ने कागजात देने से यह कहते हुए इन्कार कर दिया कि शिकायत दरवाजे के संबंध में है। इसमें कागजात की जरूरत नहीं। न हमने कोई दरवाजा खोला है। शिकायत भी बेवजह की गई है। दरोगा दोनों परिवारों के सभी सदस्यों के नाम नोट कर लाए। चौकी पहुंचकर उन्होंने आईजीआरएस पर अपनी रिपोर्ट दी। साथ में यह सोचकर दोनों पक्षों के संबंध में शांति भंग के अंदेशे में पाबंद कराने की रिपोर्ट बना दी कि आगे फिर ये झगड़ेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 10:40 IST
40 साल का कक्षा एक का छात्र: उससे पुलिस को है शांति भंग का खतरा, किया पाबंद, एसीएम कोर्ट ने किया तलब #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #Class1Student #ShantiBhang #QuarsiThanaAligarh #AligarhNews #AcmCourt #AligarhCrimeNews #SubahSamachar
