Agra: ट्रैफिक लाइट तो है, लेकिन चालान का डर नहीं...वाहन चालक इसलिए धड़ल्ले से तोड़ रहे नियम

यातायात माह में भी वाहनों चालकों से नियमों का पालन पुलिस नहीं करा पा रही है। बोदला चौराहे से चालक बेपरवाह होकर वाहनों को निकालते दिखे। उन्हें न ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई का डर था और न ही ट्रैफिक सिग्नल की परवाह थी। समय- शाम 4:16 बजे चौराहे पर यातायात पुलिसकर्मी तैनात थे लेकिन वाहन चालकों को यातायात नियम तोड़ने से नहीं रोका जा रहा था। सिंकदरा, बिचपुरी और शाहगंज की ओर से आने वाले वाहन एक साथ बेतरतीब तरीके से चौराहे को पार करने में लगे थे। वाहन चालक एक-दूसरे में उलझ रहे थे। ट्रैफिक लाइट के सिग्नल की परवाह किसी को नहीं थी। पुलिसकर्मी भी वाहनों को व्यवस्थित करने का प्रयास करते नहीं दिखे। समय - शाम 4:25 बजे जगदीशपुरा रोड पर दोनों ओर सब्जी की ठेल लगी थीं। सड़क की अधिकतर जगह को सब्जी मंडी बना दिया गया था। वाहनों के निकलने के लिए कम जगह बची थी। इस जगह को भी कुछ चलते-चलते सब्जी बेचने वाले ठेल दुकानदार रोक देते थे। इसकी वजह से कई बार बोदला चौराहे से आवास विकास रोड तक जाम लगा। वाहनों को निकलने में परेशानी हो रही थी। तैनात पुलिस इन पर कोई कार्रवाई करते नहीं दिखी। समय- शाम 4:10 बजे शाहगंज, सिकंदरा और बिचपुरी रोड चौराहे पर बीच सड़क वाहन रोक कर सवारी बैठाने का क्रम चल रहा था। अन्य वाहन चालकों को समस्या हो रही थी। सबसे ज्यादा जगदीशपुरा रोड पर भीड़ थी। उस पर कुछ मीटर तक बीच में रेलिंग लगी है। ऐसे में सवारी के इंतजार के लिए ऑटो रुक रहे थे। कई बार तो कुछ मिनट के लिए बिल्कुल रोड बंद हो जाता था। इससे पीछे जाम लग जा रहा था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 06, 2025, 06:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra: ट्रैफिक लाइट तो है, लेकिन चालान का डर नहीं...वाहन चालक इसलिए धड़ल्ले से तोड़ रहे नियम #CityStates #Agra #AgraTraffic #TrafficChaos #PoliceNegligence #BodlaCrossing #JagdishpuraRoad #TrafficJam #RuleViolation #आगराट्रैफिक #पुलिसलापरवाही #बोदलाचौराहा #SubahSamachar