Bihar News : शिक्षक की गोली मारकर हत्या करने वाले मामले का पर्दाफाश, दो हथियार सप्लायर किए गए गिरफ्तार

वैशाली, सोनपुर के पहलेजा थाना क्षेत्र के खरीका गांव में शिक्षक की गोली मारकर हत्या मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। बता दें कि वारदात के बाद सारण के एसएसपी ने मौके का निरीक्षण किया था और अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए थे। इसके बाद सोनपुर डीएसपी के नेतृत्व में एसएसपी ने एसआईटी का गठन किया। सूचना संकलन और छापेमारी के दौरान पुलिस ने सोनपुर थाना क्षेत्र के भरपुरा दियारा से दो हथियार सप्लायरों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर भरपुरा दियारा से स्कूटी में छुपाकर बिक्री के लिए रखे गए बड़ी मात्रा में अवैध देशी पिस्टल डबल मैगजीन के साथ बरामद किए गए। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे पिछले आठ वर्षों से हथियारों की खरीद-बिक्री में सक्रिय हैं और पहली बार पकड़े गए हैं। ये लोग सारण और वैशाली जिलों में हथियार सप्लाई करते थे। आरोपितों ने बताया कि वे प्रति हथियार 35,000 रुपये में बिक्री करते थे। पूछताछ में कई गोपनीय जानकारियां भी पुलिस को मिली हैं। साथ ही पुलिस इनके आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है। अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी जारी गिरफ्तार सप्लायरों ने स्वीकार किया कि पहलेजा थाना क्षेत्र में शिक्षक की हत्या में जिस हथियार का इस्तेमाल हुआ था, वह भी उन्होंने ही अपराधियों को उपलब्ध कराया था। पुलिस अब हत्या में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पता राजीव रंजन कुमार यादव, पिता-स्व. सचिन्द्र प्रसाद यादव, निवासी-भरपुरा दियारा, थाना-सोनपुर, जिला-सारण रितेश कुमार, पिता-सिपाही राय, निवासी-भरपुरा ब्रह्म स्थान, थाना-सोनपुर, जिला-सारण ये भी पढ़ें-Bihar: पटना में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, व्यवसायी की हत्या कर भाग रहे दो अपराधियों को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला बरामद सामान की सूची : 05 देशी पिस्टल (डबल मैगजीन सहित) 04 अधनिर्मित देशी पिस्टल के बैरल 03 स्मार्टफोन 01 स्कूटी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 21:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News : शिक्षक की गोली मारकर हत्या करने वाले मामले का पर्दाफाश, दो हथियार सप्लायर किए गए गिरफ्तार #CityStates #Bihar #Saran #BiharNews #VaishaliNews #Sonpur #Police #BiharCrime #SubahSamachar