पुलिस स्मृति दिवस: शहीदों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, फिरोजाबाद एसएसपी ने सुनाई वीरता का कहानी
फिरोजाबाद में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन में मंगलवार को एक श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने अन्य पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर पुलिस के अमर शहीद जवानों को श्रद्धा-सुमन और पुष्प चक्र अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी। एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह दिन 21 अक्तूबर 1959 को लद्दाख के हॉट-स्प्रिंग में चीनी सैनिकों के हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 10 वीर जवानों की शहादत की याद में मनाया जाता है। जनवरी 1960 में लिए गए निर्णय के बाद से प्रत्येक वर्ष 21 अक्तूबर को कर्तव्य के दौरान अपनी जान गंवाने वाले और देश की सेवा में बलिदान देने वाले वीर पुलिसकर्मियों के सम्मान में यह दिवस मनाया जाता है। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किए और कर्तव्य पथ पर अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले शहीद पुलिसकर्मियों को सलामी दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 09:31 IST
पुलिस स्मृति दिवस: शहीदों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, फिरोजाबाद एसएसपी ने सुनाई वीरता का कहानी #CityStates #Firozabad #Agra #PoliceCommemorationDay #FirozabadTribute #MartyrsRemembered #CrpfHeroes #SspSaurabhDixit #PoliceMemorialCeremony #पुलिसस्मृतिदिवस #फिरोजाबादश्रद्धांजलि #शहीदजवान #एसएसपीसौरभदीक्षित #SubahSamachar