Una News: युवक की पिटाई मामले में पुलिस ने घटनास्थल से जुटाए साक्ष्य

ऊना। जिले की सीमांत नगर परिषद संतोषगढ़ के एक युवक के साथ पिटाई मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। सोमवार को पुलिस ने पीड़ित युवक को साथ लेकर वारदात स्थल का निरीक्षण किया। इसमें कहां से उसे आरोपियों के उठाया और कहां फेंका, सभी स्थानों पर पुलिस ने साक्ष्य जुटाए। यही नहीं पुलिस ने वारदात वाले इलाकों की सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ली। मामले में पुलिस ने एसआईटी गठित की है, जिसमें 10 पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है। पीड़ित युवक शुभम रायजादा पुत्र रविन्द्र कुमार निवासी वार्ड-9, संतोषगढ़ ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि इस घटना के पीछे वे लोग हो सकते हैं, जिनके हथियार को उसने कुछ समय पहले पुलिस को सौंपा था। शुभम ने बताया कि 18 अक्तूबर को उसने चंडीगढ़-धर्मशाला नेशनल हाईवे पर स्थित अपनी वर्कशॉप के पास मिला एक देसी कट्टा पुलिस के हवाले किया था। इसके बाद से कुछ लोग उस पर नजर रखे हुए थे। एक नवंबर की शाम को जब वह एक अनजान कॉल पर गाड़ी चेक करने गया तो उसी के बहाने उसे किडनैप कर लिया गया और बुरी तरह मारा गया। शुभम रायजादा ने बताया कि शनिवार शाम करीब 6:15 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे फोन कर बताया कि उसे गाड़ी चेक करवानी है। शुभम जैसे ही अपनी वर्कशॉप पहुंचा तो एक युवक ने उसे कहा कि गाड़ी आगे खड़ी है। जब वह वहां पहुंचा तो अचानक दो व्यक्ति गाड़ी से उतरे और पीछे से उसे पकड़ लिया। आगे की सीट पर बैठे व्यक्ति ने पिस्तौल की नोक उसके माथे पर रखकर धमकाया कि अगर शोर मचाया तो गोली मार दी जाएगी। इसके बाद उसे जबरन गाड़ी में डालकर बहडाला के जंगलों की ओर ले जाया गया, जहां चार-पांच लोगों ने लोहे की रॉड से उसकी बर्बर पिटाई की और बेहोश कर दिया। बाद में आरोपी उसे गाड़ी में डालकर संतोषगढ़ की ओर ले आए और रास्ते में उसकी जेब से 22,000 रुपये निकालकर संतोषगढ़ के पास एक नाले में फेंक दिया। पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि मामले में पुलिस टीम जांच कर रही है। जल्द आरोपियों को काबू कर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 23:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: युवक की पिटाई मामले में पुलिस ने घटनास्थल से जुटाए साक्ष्य #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar