Panipat News: हवालात से भागे चोर के नजदीक पहुंची पुलिस
अंबाला। सिटी थाने के हवालात से भागे चोर के नजदीक पुलिस की टीमें पहुंच गई हैं और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तार हो सकती है। सिटी थाने के प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि आरोपी की धरपकड़ के प्रयास जारी है और उम्मीद है कि आरोपी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि अभी इस मामले में लापरवाही बरतने वाले संतरी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई जबकि इस मामले की विभागीय जांच शुरू हो गई है। यह था मामला : पुलिस से सूचना के आधार पर एक्टिवा चोर कन्हैया उर्फ ननकु को सिटी की घास मंडी के नजदीक से उस समय गिरफ्तार किया था जब वो एक्टिवा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। यह कार्रवाई सात नवंबर शाम को की गई थी। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद एक दिन के रिमांड पर लिया गया था जोकि आठ नवंबर को खत्म होना था, लेकिन इस दौरान संतरी उस हवालात को ताला लगाना भूल गया, जिसमें शातिर चोर कन्हैया बंद था। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 02:48 IST
Panipat News: हवालात से भागे चोर के नजदीक पहुंची पुलिस #PoliceCloseInOnThiefWhoEscapedFromLockup #SubahSamachar
