Bareilly News: दो अफीम तस्करों को पुलिस ने पकड़ा

अलीगंज।अफीम तस्करी करने ई-रिक्शा से जा रहे दो अफीम तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।थाना प्रभारी निरीक्षक राजित राम ने बताया कि गैनी गंगा मंदिर के निकट एक ई-रिक्शा पर सवार होकर आ रहे दो अफीम तस्कर युवकों को रोकने का इशारा किया। इस पर वह दोनों युवक ई-रिक्शा से उतरकर सूदनपुर जाने वाले रोड की ओर भागने लगे। इस पर उन्हें गैनी चौकी इंचार्ज सुनील कुमार भारद्वाज आदि ने पकड़ लिया। थाने में युवक ने अपना नाम सचिन गांव ढकिया थाना अलीगंज बताया। उसकी पैंट की जेब से 451 ग्राम अफीम, एक मोबाइल फोन, उसके साथी ढकिया गांव के ही पुष्पेंद्र के पास से 390 ग्राम अफीम, एक फोन, एक हजार रुपये नकद मिले। दोनों युवकों ने बताया कि वह झारखंड से कम कीमत पर अफीम खरीद कर लाते हैं। क्षेत्र में मोटा मुनाफा प्राप्त कर लंबे समय से अफीम बेचने का धंधा कर रहे हैं। पहली बार वह पुलिस की गिरफ्त में आए हैं। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 22, 2025, 02:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: दो अफीम तस्करों को पुलिस ने पकड़ा #PoliceCaughtTwoOpiumSmugglers #SubahSamachar