Mau News: महिला से मारपीट करने के आरोप में पूर्व एचएसओ सहित 13 पुलिसकर्मियों पर केस, जानें- पूरा मामला

सीजेएम कोर्ट के आदेश पर सरायलंखसी थाना में पूर्व थाना प्रभारी रहे शैलेष सिंह, पांच उपनिरीक्षक सहित 13 पुलिसकर्मी और सात अज्ञात के खिलाफ शनिवार की देर शाम मुकदमा दर्ज किया गया। शैलेष सिंह वर्तमान में पुलिस लाइन में तैनात हैं। दर्ज मुकदमे के अनुसार ताजपुर उस्मानपुर गांव निवासी रीता देवी पत्नी रामजनत यादव ने आरोप लगाया कि पड़ोसी रामभवन यादव और श्रीकांत सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहे थे। पति ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की जांच में मामला सही पाए जाने पर रामभवन पर कार्रवाई होने लगी। इससे नाराज रामभवन यादव ने सरायलखंसी थाना में तैनात रिश्तेदार दारोगा केसर यादव से धमकी दिलवाने लगा। थानाध्यक्ष शैलेश सिंह से भी फोन पर बात कराया। थानाध्यक्ष शैलेश सिंह, काशीनाथ चंदेल, केशर यादव, विक्की कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मेरे घर पहुंचे। इसे भी पढ़ें;Umar Ansari: मुख्तार के बेटे उमर को लेकर गाजीपुर पहुंची पुलिस, 10 करोड़ की संपत्ति के लिए किया था फर्जीवाड़ा

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 04, 2025, 13:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mau News: महिला से मारपीट करने के आरोप में पूर्व एचएसओ सहित 13 पुलिसकर्मियों पर केस, जानें- पूरा मामला #CityStates #Mau #Varanasi #UttarPradesh #PoliceCase #MauPolice #MauNews #SubahSamachar