Panipat News: जुनैद बाबा गैंग के दो गुर्गों को सहारनपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाई पुलिस
- जमीन विवाद में किसान और पुलिस पर की थी फायरिंग, नौ आरोपियों को अब तक गिरफ्तार कर चुकी पुलिस माई सिटी रिपोर्टर पानीपत। यमुना में जमीन पर कब्जा करने के लिए किसान और पुलिस पर फायरिंग के आरोपी जुनैद बाबा गैंग के दो और गुर्गों को पुलिस की सीआईए-3 सहारनपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाई है। दोनों आरोपियों को सहारनपुर के घाटमपुर निवासी सादिक और गंगोह निवासी कासिम उर्फ लाला को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में अब तक दो नाबालिग व जुनैद समेत 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। सीआईए-3 प्रभारी विजय ने बताया कि 16 जून को रिसालू गांव के नरेंद्र ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। उनका कहना था कि उसने रिशपुर गांव में जमीन ली थी। जिस पर वह खेती करने के लिए गया था। जहां पर जुनैद और उसके साथियों ने हमला कर दिया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। इस मामले में अभी तक पुलिस शामली जिले के तितरवाड़ा गांव निवासी जुनैद, मोहम्मदपुर राई निवासी उवेश, मवी निवासी निर्मला, दीपक व सोनीपत के झझारा गढ़ी गांव निवासी आसिफ, रिजवान, शाबिर व दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस माले में दो अन्य सदस्यों सादिक व कासिम के नाम सामने आए थे। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि दोनों को सहारनपुर पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी ह। इसके बाद सोमवार को सीआईए-3 की टीम ने दोनों आरोपियों को सहारनपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पानीपत पहुंची। जहां पर दोनों से गहनता से पूछताछ की गई। मंगलवार को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 02:52 IST
Panipat News: जुनैद बाबा गैंग के दो गुर्गों को सहारनपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाई पुलिस #PoliceBroughtTwoMembersOfJunaidBabaGangFromSaharanpurJailOnProductionWarrant. #SubahSamachar