भगवानपुरिया को पंजाब ला रही पुलिस: डिब्रूगढ़ जेल से सीधा अमृतसर एयरपोर्ट; इसी साल हुई थी जग्गू की मां की हत्या
पुलिस गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को असम की डिब्रूगढ़ जेल से श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर ला रही है। संभावना है कि बुधवार देर उसे अमृतसर लाया जा सकता है। पुलिस कुछ दिन पहले उसे लेने असम रवाना हुई थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जग्गू की मां हरजीत कौर की हत्या के बाद उसे पहली बार अमृतसर और बटाला पूछताछ के लिए लाया जा रहा है। हरजीत कौर की इसी साल जून में शूटरों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। सूत्रों के अनुसार, पंजाब सरकार अपराध मुक्त राज्य बनाने के लिए गैंगस्टरों पर नकेल कसने की तैयारी कर रही है। जग्गू को यहां लाने से पहले पुलिस पिछले नौ माह में कई गैंगस्टर, लुटेरों और आतंकियों का एनकाउंटर भी कर चुकी है। सप्ताह पहले सरकार ने एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के एआईजी संदीप गोयल को डीआईजी की कमान सौंपी है। पदभार संभालते समय गोयल ने कहा कि था कि अपराधी और गैंगस्टर या तो अपराध छोड़ जाए जा फिर राज्य छोड़ कर चले जाएं। जग्गू को पंजाब लाना और डीआईजी की यहां ट्रांसफर किसी बड़ी कार्रवाई का संकेत भी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 29, 2025, 20:55 IST
भगवानपुरिया को पंजाब ला रही पुलिस: डिब्रूगढ़ जेल से सीधा अमृतसर एयरपोर्ट; इसी साल हुई थी जग्गू की मां की हत्या #Crime #Amritsar #Chandigarh-punjab #DibrugarhJail #GangsterJagguBhagwanpuria #PunjabPolice #SubahSamachar
