Chamba News: बाइक से टक्कर मारकर भागे चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चंबा। ड्यूटी पर जा रहे पीडब्ल्यूडी के चौकीदार को टक्कर मार मौत के घाट उतारने वाले बाइक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला भी दर्ज किया गया है। शुक्रवार रात करीब 6:15 बजे जब सुरेश कुमार (58) पुत्र भीलो राम निवासी सरू ड्यूटी देने के लिए तड़ोली के पास विभाग के स्टोर में जा रहा था। उसी दौरान रोहित कुमार निवासी सदर बाजार डलहौजी तेज रफ्तार से बाइक लेकर वहां से गुजरा। उसकी बाइक सीधे चौकीदार से टकरा गई और वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। बाइक सवार भी सड़क पर गिर पड़े। एंबुलेंस के जरिये घायल को बेसुध हालत में उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। जहां पर उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इतने में बाइक चालक वहां से भाग गया। पुलिस ने चश्मदीदों के बयान के आधार पर बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसकी तलाश शुरू कर दी। देर रात उसे पकड़ लिया गया। मौजूदा समय में वह पुलिस की हिरासत में है। एएसपी हितेश लखनपाल ने बताया कि बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में निष्पक्ष जांच कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: बाइक से टक्कर मारकर भागे चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar