Shahjahanpur News: ओमकार की हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना में प्रयुक्त डंडा भी बरामद, अदालत में पेशी के बाद भेजा गया जेलसंवाद न्यूज एजेंसीकांट। सफ्त्यारा गांव में मंगलवार की शाम पुरानी रंजिश में गांव के ओमकार की डंडों से पीटकर की गई हत्या में नामजद किए गए एक आरोपी को पुलिस ने बृहस्पतिवार को दोपहर ददरौल मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया। अदालत में पेश किए जाने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।पुलिस ने इस मामले में ओमकार की मां जोगवती की तहरीर के आधार पर चार लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की थी। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण सुरक्षा व्यवस्था के तौर पर गांव में पुलिस तैनात है। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार मौर्य ने पुलिस बल के साथ गांव में ग्रामीणों से घटना के बारे में पूछताछ की। इस बीच, गमगीन माहौल में ओमकार का गांव के बाहर एक खेत में अंतिम संस्कार किया गया। ओमकार की मंगलवार की शाम कुछ लोगों ने उस वक्त लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी थी, जब वह खेत पर गया था। वह करीब पांच वर्ष पहले दूसरे समुदाय की एक युवती को अपहृत कर ले गया था। इस मामले में वह जेल भी जा चुका है। पुलिस के अनुसार इस मामले में दोनों पक्षों का समझौता हो चुका है लेकिन परिजनों के अनुसार युवती के परिजन उससे रंजिश मानते रहे। ओमकार की मां ने पुलिस को बताया कि युवती ले जाने की रंजिश में चार लोगों ने पुत्र को पीटकर मारा है। ओमकार का पत्नी से तलाक हो चुका है। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार मौर्य ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।000पुलिस के समक्ष कबूला गुनाहगिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि करीब छह वर्ष पहले ओमकार उसकी बहन को ले गया था। इस मामले में उसके पिता ने ओमकार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। ओमकार जेल भी गया, लेकिन दो माह बाद ही छूट कर गांव में रहने लगा। आरोपी के अनुसार वह जहां भी मिलता, उसे साला कहकर चिढ़ाता था। इससे उसकी गांव में बेइज्जती होती थी और वह बहुत परेशान था। इसीलिए जब उसे ओमकार खेतों में दिखा तो उसके सिर में डंडा मारा। ओमकार के गिरते ही वह तब तक डंडे मारता रहा, जब तक वह मर नहीं गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 23, 2025, 18:01 IST
Shahjahanpur News: ओमकार की हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार #PoliceArrestedTheAccusedOfOmkar'sMurder. #SubahSamachar