Haldwani News: योगा ट्रेनर ज्योति मेर हत्याकांड का खुलासा, आरोपी अभय गिरफ्तार; प्रेम संबंध से जुड़ा है मामला
हल्द्वानी पुलिस ने 22 दिन पहले हुए योगा ट्रेनर ज्योति मेर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि 30 जुलाई को मुखानी के एक कमरे में ज्योति का शव मिला था। 31 जुलाई को ज्योति की मां ने पुलिस को तहरीर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर हत्यारोपी की तलाश शुरू कर दी थी। एसएसपी ने बताया कि हत्यारोपी अभय कुमार उर्फ राजा गोल चौक वाल्मीकि नगर, जिला पश्चिमी चंपारण बिहार का रहने वाला है। पुलिस पूछताछ में अभय ने बताया कि चंदन डायग्नोसिस के टॉप फ्लोर में वह अपने बड़े भाई अजय के साथ मिलकर योगा सेंटर एकेडमी चलाता था। जिसमें ज्योति मैनेजमेंट का पूरा काम देखती थी। ज्योति और अजय एक दूसरे को भाई बहन मानते थे। इसी बीच ज्योति और अजय के बीच अवैध संबंध स्थापित हो गए। अजय ने उन्हें पैसे देना बंद कर दिया था। इसी बात को लेकर उसने ज्योति के हत्या की साजिश रची और 30 जुलाई को उसके किराए के कमरे में घुसकर दुपट्टे से गला घोंट दिया। इसके बाद नैनीताल होकर नेपाल चला गया। किच्छा वापस आने पर पुलिस ने हत्यारोपी अभय को गिरफ्तार कर लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 20, 2025, 15:10 IST
Haldwani News: योगा ट्रेनर ज्योति मेर हत्याकांड का खुलासा, आरोपी अभय गिरफ्तार; प्रेम संबंध से जुड़ा है मामला #CityStates #Nainital #HaldwaniYogaTrainerJyotiMurder #HaldwaniNews #UttarakhandNews #SubahSamachar