पुलिस ने सात वारंटी गिरफ्तार किए
मेरठ। भावनपुर थाना पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में पेश न होने के कारण सात वारंटी को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया। पुलिस के अनुसार सनोज गांव लडपुरा, फरकान निवासी नंगलाशाहू,आशु निवासी मानपुर, न्याजे निवासी लालपुर, विकास, बिंन्दर निवासीगण किनानगर, गुलजार निवासी हसनपुर कदीम को अभियान चलाते हुए गिरफ्तार कर लिया था। इस संबंध मे भावनपुर एसओ योगेंद्र कुमार ने बताया कि सभी वारंटी को कोर्ट के समक्ष पेश करते हुए कार्यवाही की गई। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 21:23 IST
Read More:
Police arrested seven warrants
पुलिस ने सात वारंटी गिरफ्तार किए #PoliceArrestedSevenWarrants #SubahSamachar