बकरी चोर: मॉडिफाइड इनोवा गाड़ी से रात में चुराते बकरियां, फिर मटन की दुकान पर देते थे बेच; सात आरोपी गिरफ्तार

कबीरधाम पुलिस ने रविवार को बकरी चोरी के मामले में बड़ा खुलासा किया। पुलिस ने बिलासपुर के एक संगठित बकरी चोर गिरोह के सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 16 बकरियां और चोरी में इस्तेमाल की गई विशेष रूप से मॉडिफाइड इनोवा गाड़ी जब्त की गई। एएसपी पुष्पेंद्र बघेल ने बताया कि कबीरधाम जिले के कुकदूर, पंडरिया और कवर्धा थाना क्षेत्रों में रात के समय बकरी चोरी की घटनाएं बढ़ रही थी। तकनीकी साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण से पता चला कि बिलासपुर के मोपका, मंगला और मगरपारा क्षेत्रों से संचालित यह गिरोह कबीरधाम के दूरस्थ ग्रामीण इलाकों को निशाना बना रहा था। गिरोह अब तक 80 से अधिक बकरियों की चोरी कर चुका है। चुराई गई अधिकांश बकरियां बिलासपुर की मटन दुकानों में बेच दी गईं, जबकि 16 बकरियां बरामद की गईं। आरोपी चोरी के लिए विशेष रूप से मॉडिफाइड इनोवा गाड़ी का इस्तेमाल करते थे, जिसमें बकरियों को आसानी से छिपाकर ले जाया जा सकता था। पुलिस ने आरोपियों को बकरियों के साथ शहर में जुलूस भी निकाला। एएसपी ने कहा कि बकरी चोरी ग्रामीण गरीब परिवारों की आजीविका पर सीधा हमला है और इसे छोटी घटना नहीं माना जा सकता। ये आरोपी गिरफ्तार 1. शब्बीर खान, पिता रहीम खान, उम्र 20 वर्ष, वार्ड क्रमांक 47, मोपका चिल्हाटी, बिलासपुर 2. गौरव धूरी, पिता दिनेश धूरी, उम्र 20 वर्ष, मोपका चिल्हाटी, बिलासपुर 3. मनीष पटेल, पिता गेंदराम पटेल, उम्र 25 वर्ष, मगरपारा, बिलासपुर 4. सोहेल खान, पिता शेख अब्दुल्ला, उम्र 20 वर्ष, मंगला चौक, बिलासपुर 5. अजय सोनवानी, पिता राजेंद्र सोनवानी, उम्र 29 वर्ष, बजरंग चौक, बिलासपुर 6. सहबान खान, पिता अब्दुल रहमान, उम्र 27 वर्ष, चिल्हाटी, बिलासपुर 7. शाहीद खान, पिता अब्दुल रहमान, उम्र 19 वर्ष, चिल्हाटी, बिलासपुर मटन दुकानों में बेच देते थे आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे बकरियों को चुराने के बाद रात में ही बिलासपुर ले जाकर मटन दुकानों में बेच देते थे। गिरोह का तरीका सुनियोजित था, जिसमें तेज गति से वाहन का उपयोग, मोबाइल का सीमित प्रयोग और तकनीकी निगरानी से बचने की रणनीति शामिल थी। हालांकि, कबीरधाम पुलिस की सजगता और समन्वय से उन्हें पकड़ लिया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 04, 2025, 18:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बकरी चोर: मॉडिफाइड इनोवा गाड़ी से रात में चुराते बकरियां, फिर मटन की दुकान पर देते थे बेच; सात आरोपी गिरफ्तार #CityStates #Chhattisgarh #Kabirdham #KabirdhamNews #KabirdhamCrimeNews #TheftInKabirdham #GoatTheftInKabirdham #GoatTheft #GoatThiefGang #KabirdhamPolice #SubahSamachar