Bareilly News: सार्वजनिक स्थानों पर जाम छलकाने वालों पर कार्रवाई, पुलिस ने 77 लोगों को पकड़ा

बरेली में एसएसपी अनुराग आर्य के आदेश पर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों व शोहदों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया गया। प्रेमनगर व सुभाषनगर पुलिस ने 30 लोगों पर कार्रवाई की है। बहेड़ी क्षेत्र में 47 लोगों को पकड़ा गया है। मिशन शक्ति फेज-05 अभियान के तहत, महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना प्रेमनगर पुलिस ने शुक्रवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कुल 26 लोगों को पकड़ा गया। वहीं, सुभाषनगर पुलिस ने दो आरोपियों को सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते हुए पकड़ा। इसके अलावा दो शोहदों को कोचिंग व स्कूल के बाहर से गिरफ्तार किया गया। बहेड़ी में 47 लोगों को पुलिस ने पकड़ा बहेड़ी में शुक्रवार रात पुलिस की मिशन शक्ति टीम ने क्षेत्र में व्यापक चेकिंग अभियान चलाते हुए खुले में शराब पीने और सार्वजनिक स्थानों पर हंगामा कर माहौल खराब करने वाले 47 व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देशन पर पुलिस टीम ने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजारों और सड़क किनारे स्थित स्थानों पर विशेष रूप से निगरानी की। इस दौरान टीम को ऐसे कई असामाजिक तत्व मिले, जो सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हंगामा कर रहे थे। मौके पर पकड़े गए ऐसे कुल 47 व्यक्तियों को पुलिस ने हिरासत में लिया। इंस्पेक्टर पवन कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध शांति भंग की आशंका को देखते हुए उनके बंधपत्र भरवाए गए। चेतावनी दी गई कि भविष्य में यदि उन्होंने दोबारा ऐसी हरकतें कीं तो उन्हें कठोर दंड का सामना करना पड़ेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 06:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: सार्वजनिक स्थानों पर जाम छलकाने वालों पर कार्रवाई, पुलिस ने 77 लोगों को पकड़ा #CityStates #Bareilly #UpPolice #Police #MissionShakti5.0 #SubahSamachar