Jalandhar News: आतंकी हमले के इनपुट पर पुलिस सतर्क, पंजाब-हिमाचल सीमा पर लगाया स्पेशल नाका

संवाद न्यूज एजेंसीपठानकोट। पंजाब में आतंकी हमले का इनपुट मिलने और नववर्ष को लेकर पठानकोट पुलिस की ओर से चौकसी बरती जा रही है। इसी के चलते शुक्रवार को पठानकोट पुलिस की ओर से एसपी (डी) मनोज ठाकुर के नेतृत्व में पंजाब हिमाचल सीमा से चक्की पुल पर नाका लगाया गया। इस दौरान हर आने-जाने वाहन चालकों से पूछताछ की गई और चेकिंग भी की गई। एसपी मनोज ठाकुर ने बताया कि डीजीपी गौरव यादव एवं एसएसपी पठानकोट हरकमलप्रीत सिंह खख के दिशा निर्देश के अनुसार पठानकोट में विशेष नाका लगाया गया है। इसमें वाहन चालकों से पूछताछ की जा रही है और वाहनों की तलाशी भी ली जा रही है। उन्होंने कहा कि नववर्ष पर कोई भी शरारती तत्व पठानकोट में किसी वारदात को अंजाम न दे पाए इसे लेकर पुलिस की ओर से सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 5 दिन से पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। इसमें पठानकोट शहर में झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहने वाले लोगों के पहचान पत्र चेक किए जा रहे हैं और गुज्जरों के डेरों पर जाकर भी पूछताछ की जा रही है। इस दौरान उन्होंने पठानकोट के होटल एवं रेस्टोरेंट मालिकों को भी अपील करते हुए कहा कि होटल में ठहरने वाले हर व्यक्ति का पहचान पत्र लिया जाए और उस संबंधी पूरी जानकारी पुलिस के साथ शेयर की जाए। उन्होंने कहा कि शहरवासी भी अतिरिक्त सतर्कता बरतें। अगर उनके आसपास कोई भी अज्ञात व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त मिले तो तुरंत पुलिस को सूचना दी जाए। नव वर्ष पर हुल्लड़बाजी करने वालों को भी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर नववर्ष पर कोई भी हुल्लड़बाजी करता पाया गया या फिर शराब पीकर गाड़ी चलाता मिला तो उसके खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फोटो - 5 - पंजाब हिमाचल सीमा स्थित चक्की पुल पर वाहन चालकों से पूछताछ करते एसपी मनोज ठाकुर।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 21:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jalandhar News: आतंकी हमले के इनपुट पर पुलिस सतर्क, पंजाब-हिमाचल सीमा पर लगाया स्पेशल नाका #Police #Himachal #Jalandhar #Pathankot #Punjab #Sp #Inquiry #Vehicle #DgpGauravYadav #SubahSamachar