Roorkee: फेसबुक पोस्ट को लेकर युवतियों के दो गुटों में चले डंडे, सड़क पर गिराकर पीटा, चार युवतियां गिरफ्तार

रुड़की के एक होटल के बाहर युवतियों की लड़ाई के वायरल वीडियो के मामले में पुलिस ने चार युवतियों को गिरफ्तार किया है। सभी का पुलिस एक्ट 81 में चालान कर चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। विवाद डांसर युवती के फेसबुक पोस्ट पर दूसरे पक्ष की टिप्पणी के विवाद पर शुरू हुआ था। इसमें पहले एक पक्ष ने फिर अगले दिन दूसरे पक्ष की युवतियों ने मारपीट की थी। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर गांव निवासी एक डांसर युवती ने फेसबुक पर पोस्ट डाली थी। इस पर सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के पठानपुरा निवासी एक युवती ने टिप्पणी की थी। इसे लेकर दोनों के बीच तनातनी हो गई। 23 दिसंबर की शाम दोनों युवतियां टकरा गईं। इसके बाद रामपुर की युवती ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट कर दी। Bageshwar:गांव में पूजा के दौरान हुआ विवाद, चचेरे भाई ने दूसरे भाई को उतार दिया मौत के घाट यही नहीं आरोप है कि डांसर युवती ने पिटाई का वीडियो बनवाकर उसे सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया। इसके चलते पठानपुर निवासी युवती और उसकी बहनें आक्रोशित हो गईं। 24 दिसंबर की रात को पठानपुरा की युवती को पता चला कि रामपुर की युवती सिविल लाइंस में हैं। इसके बाद पठानपुरा की युवती, उसकी बहन और पिरान कलियर के मेहवड़ से एक साथी युवती ने रामपुर की युवती को घेर लिया। होटल सेंटर प्वाइंट के बाद रामपुर की युवती को डंडे से पीटकर नीचे गिरा दिया गया। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। पुलिस ने वीडियो की जांच कर युवतियों को चिन्हित किया और चार युवतियों को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मामला दोनों पक्षों में सोशल मीडिया पर छींटाकशी को लेकर हुए विवाद से जुड़ा था। चार युवतियों को गिरफ्तार किया गया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2022, 01:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Roorkee: फेसबुक पोस्ट को लेकर युवतियों के दो गुटों में चले डंडे, सड़क पर गिराकर पीटा, चार युवतियां गिरफ्तार #CityStates #Roorkee #Uttarakhand #GirlsFight #ViralVideo #VideoViral #GirlsFightVideoViral #SubahSamachar