Chamoli News: पोखरी-गोपेश्वर सड़क देवखाल तक बदहाल
फोटोपोखरी। ब्लॉक पोखरी के लिए महत्वपूर्ण पोखरी-गोपेश्वर सड़क की स्थिति खस्ताहाल बनी है। खासकर पोखरी से देवखाल तक सड़क पर आवागमन जोखिम भरा बना है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर सड़क की स्थिति सुधारने की मांग की। किमोठा के ग्राम प्रधान हरिकृष्ण किमोठी, कांडई चंद्रशिला के ग्राम प्रधान भगत भंडारी, तोणजी की प्रधान राजेश्वरी देवी, मयंक नेगी, दिगपाल नेगी, दिनेश रड़वाल, मातवर सिंह, गुणम के पूर्व प्रधान जीत सिंह आदि ने कहा कि यह सड़क लोक निर्माण विभाग के पास है। लंबे समय से सड़क की स्थिति दयनीय बनी हुई है। सड़क का डामर जगह-जगह उखड़ा हुआ है। कहीं सड़क पर गड्ढे हैं तो कहीं पुश्ते टूटे हुए हैं। सड़क पर नाली नहीं होने से बारिश का पानी सड़क पर बहता रहता है। बंगथल, नारी गदेरा और सलना में सड़क की हालत काफी खराब है। उन्होंने जल्द सड़क पर सुधारीकरण कार्य करवाने की मांग की। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 16:21 IST
Chamoli News: पोखरी-गोपेश्वर सड़क देवखाल तक बदहाल #Pokhari-GopeshwarRoadIsInBadConditionTillDevkhal #SubahSamachar
