Bareilly News: मिशन मार्केट के पास पीएनजी की पाइप लाइन फटी, 13 घंटे बाधित रही आपूर्ति

आए दिन क्षतिग्रस्त हो रही लाइन, उपभोक्ताओं को उठाना पड़ रहा खामियाजा बरेली। पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की पाइप लाइन फटने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार देर रात निजी मोबाइल नेटवर्क सेवा प्रदाता कंपनी की लाइन डालने के लिए की जा रही खोदाई के दौरान मिशन मार्केट के पास पीएनजी लाइन फट गई। इससे क्षेत्र में आपूर्ति ठप हो गई।करीब 13 घंटे बाद क्षतिग्रस्त लाइन को सही करके आपूर्ति बहाल की जा सकी। शनिवार देर रात अचानक से खोदाई शुरू कर दी गई। जेसीबी से खोदाई के दौरान अचानक धमाका होने से कर्मचारी भाग खड़े हुए। मामले की सूचना तुरंत ही सीयूजीएल को दी गई। रात में ही टीम मौके पर पहुंची और गैस आपूर्ति को बंद किया।पाइप लाइन के जरिये रामपुर गार्डन, सिविल लाइंस के करीब 600 कनेक्शन जुड़े हुए हैं। इन्हें परेशान होना पड़ा। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि बिना किसी पूर्व सूचना के खोदाई की जा रही थी। कंपनी को नोटिस भेजा जाएगा। नाश्ता बनाने के लिए हुए परेशान रविवार को सुबह जब लोग सोकर उठे तो पता चला कि आपूर्ति बाधित है। कंपनी को कॉल करने पर फॉल्ट की जानकारी हुई। रविवार को अवकाश के दौरान सुबह लोगों को नाश्ता बनाने के लिए भी परेशान होना पड़ा। उपभोक्ताओं का कहना है कि पाइप लाइन आए दिन क्षतिग्रस्त होने को लेकर शिकायत कई बार कंपनी से कर चुके हैं। समाधान नहीं निकल पा रहा है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2026, 06:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: मिशन मार्केट के पास पीएनजी की पाइप लाइन फटी, 13 घंटे बाधित रही आपूर्ति #PNGPipelineBurstNearMissionMarket #SupplyDisruptedFor13Hours #SubahSamachar