लोन के बदले मांगी रिश्वत: बदायूं में पीएनबी का शाखा प्रबंधक और कर्मचारी गिरफ्तार, सीबीआई ने की कार्रवाई
बदायूं में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की सहसवान शाखा में बुधवार दोपहर बाद शाखा प्रबंधक (लोन ऑफिसर) राजीव गंगवार और कर्मचारी दयाराम उर्फ दया को सीबीआई ने 38 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के बाद सीबीआई टीम ने बैंक का गेट बंद करवाकर कई घंटे पूछताछ की। रात में एक टीम लोन ऑफिसर को लेकर चली गई। सूत्रों के मुताबिक, कांकसी निवासी राजकुमार ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत पांच लाख रुपये का ऋण लेने के लिए आवेदन किया था। खादी ग्रामोद्योग विभाग से राजकुमार की पत्रावली पंजाब नेशनल बैंक की सहसवान शाखा में पहुंची। सात मार्च को जानकारी होने पर राजकुमार ने बैंक में संपर्क किया। वहां मिले शाखा प्रबंधक राजीव गंगवार ने दया नाम के कर्मचारी को बुलाकर राजकुमार से कहा कि वह उसके संपर्क में रहे। यह भी पढ़ें-UP:आठ टीमें चार स्टेशन, 24 कैमरे, ऐसे मिला GRP को सुराग, बरेली में किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार राजकुमार तब से बैंक के चक्कर काट रहे थे। दया ने उन्हें बताया कि लोन स्वीकृत कराने के लिए उन्हें 40 हजार रुपये देने होंगे। राजकुमार ये रकम देने की स्थिति में नहीं थे। इसलिए उन्होंने सीबीआई से संपर्क किया। सीबीआई के कहने पर वह दया व राजीव को कॉल कर बात करते रहे। फिर 38 हजार रुपये में बात बन गई। बुधवार को लखनऊ से सीबीआई टीम दो गाड़ियों में सहसवान पहुंची। यहां टीम ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। इस दौरान बैंक शाखा में अफरातफरी का माहौल रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 01, 2025, 08:05 IST
लोन के बदले मांगी रिश्वत: बदायूं में पीएनबी का शाखा प्रबंधक और कर्मचारी गिरफ्तार, सीबीआई ने की कार्रवाई #CityStates #Bareilly #Budaun #UttarPradesh #BankManager #Pnb #Corruption #Bribe #SubahSamachar