पीएम यशस्वी योजना: विद्यार्थियों को मिलेगी 75 हजार से 1.25 लाख तक छात्रवृत्ति
हिमाचल प्रदेश के 66 विद्यार्थियों को पीएम यशस्वी योजना में 75 हजार से 1.25 लाख रुपये की प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति मिलेगी। केंद्र सरकार ने लगातार तीन शैक्षणिक सत्र में सौ फीसदी परीक्षा परिणाम देने वाले प्रदेश के 1,488 स्कूलों का योजना में चयन किया है। इन स्कूलों में पढ़ने वाले ओबीसी, ईबीसी और डीएनटी विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। योजना का लाभ उठाने के लिए 9वीं और ग्यारहवीं के विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे। 31 अक्तूबर आवेदन करने की अंतिम तिथि तय की गई है। केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने वर्ष 2025-26 के लिए पीएम-यशस्वी योजना के तहत टॉप क्लास एजुकेशन इन स्कूल्स फॉर ओबीसी, ईबीसी और डीएनटी स्टूडेंट्स योजना की सूची जारी कर दी है। हिमाचल को 66 सीटें आवंटित हुई हैं। योजना उन मेधावी विद्यार्थियों के लिए है, जो अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) और डी-नोटिफाइड जनजातियों से (डीएनटी) संबंध रखते हैं और राज्य के टॉप क्लास स्कूलों में अध्ययनरत हैं। विद्यार्थी की पारिवारिक वार्षिक आय 2.5 रुपये लाख से कम होनी चाहिए। मंत्रालय ने उन स्कूलों को टॉप क्लास स्कूल घोषित किया है, जिन्होंने पिछले तीन शैक्षणिक सत्रों 2022-23, 2023-24 और 2024-25 में 100 प्रतिशत परिणाम हासिल किए हैं। उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इन स्कूलों में योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, ताकि अधिक से अधिक पात्र विद्यार्थी आवेदन कर सकें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 12:06 IST
पीएम यशस्वी योजना: विद्यार्थियों को मिलेगी 75 हजार से 1.25 लाख तक छात्रवृत्ति #CityStates #Shimla #PmYashasviYojana #SubahSamachar