Ujjain News: तीन घंटे में होंगे महाकाल व ओंकारेश्वर के दर्शन, गुरुवार से शुरू होगी पीएम श्री हेलीकॉप्टर सेवा

मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर शुरू की जा रही पीएम श्री हेलीकॉप्टर पर्यटन सेवा कल 20 नवंबर से शुरू होगी। इसके जरिए इंदौर-उज्जैन-ओंकारेश्वर हवाई मार्ग से जुड़ेंगे। श्रद्धालु मात्र 3 घंटे में महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दोनों के दर्शन कर सकेंगे।इसके तहत प्रशासन की ओर से सारी व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओ को हेलीकॉप्टर से महाकाल मंदिर तक लाने फिर मंदिर से हैलीपेड तक ले जाने का काम प्रशासन की देखरेख में होगा। इस योजना के लिए उज्जैन पुलिस लाइन में हेलिपेड की स्वीकृति दी गई है। ये भी पढ़ें-भस्म आरती में आज त्रिपुंड, त्रिनेत्र और त्रिशूल से हुआ महाकाल का शृंगार, देखते रह गए श्रद्धालु इस सेवा को पर्यटन निगम के माध्यम से लागू किया जा रहा है। ये सेवा मध्यप्रदेश के तीन सेक्टर में उपलब्ध होगी। हालांकि शुरूआत महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के बीच हो रही है।पहले सेक्टर में इंदौर-उज्जैन-ओंकारेश्वर को रखा गया है। जानकारी के अनुसार पहले दिन सिर्फ इंदौर व उज्जैन के बीच सेवा संचालित होगी। तय शेड्यूल के अनुसार बुधवार व गुरुवार को छोडक़र सप्ताह के शेष पांच दिनों में फ्लाइट संचालित होगी। 6 सीटर हेलिकाप्टर से हवाई यात्रा करने के लिए एक से दूसरे शहर के बीच प्रति यात्री को करीब पांच हजार से से 6500 रुपए तक खर्च करना होंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 17:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ujjain News: तीन घंटे में होंगे महाकाल व ओंकारेश्वर के दर्शन, गुरुवार से शुरू होगी पीएम श्री हेलीकॉप्टर सेवा #CityStates #MadhyaPradesh #Ujjain #UjjainNews #MadhyapradeshNews #SubahSamachar