क्रिएटर्स का महाकुंभ: पीएम मोदी आज मुंबई में करेंगे वेव्स का आगाज; 90 देश और 10 हजार प्रतिनिधि होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को मुंबई में विश्व दृश्य-श्रव्य एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) का उद्घाट्न करने के साथ ही यहां जुटे एक हजार से अधिक क्रिएटर्स का उत्साह बढ़ाएंगे। वेव्स 2025 चार दिवसीय कार्यक्रम मीडिया और मनोरंजन जगत को साथ लाएगा। वेव्स 2025 की टैगलाइन है कनेक्टिंग क्रिएटर्स, कनेक्टिंग कंट्रीज। इसमें 90 से अधिक देशों की भागीदारी होगी, जिसमें 10,000 से अधिक प्रतिनिधि, 1,000 क्रिएटर्स, 300 से अधिक कंपनियां और 350 से अधिक स्टार्टअप शामिल होंगे। दुनियाभर के युवा रचनाकारों से होगी बात प्रधानमंत्री क्रिएटोस्फियर सत्र में दुनियाभर के युवा रचनाकारों से भी बातचीत करेंगे, जिन्होंने 31 अलग-अलग क्रिएट इन इंडिया चुनौतियों में भाग लिया है। मोदी विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान करेंगे। क्रिएटोस्फीयर में वीआर, एनीमेशन, फिल्म, गेम, वीएफएक्स, कॉमिक्स, संगीत, इमर्सिव प्रदर्शन और मास्टरक्लास से संबंधित क्यूरेटेड जोन होंगे। ये भी पढ़ें:PM Modi:आज से तीन राज्यों के दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी; 68,000 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात शुरुआत लीजेंड्स एंड लेगेसीज से होगी द स्टोरीज दैट शेप्ड इंडियाज सोल शीर्षक से एक हाई-प्रोफाइल पैनल चर्चा से होगी, जिसमें हेमा मालिनी, मिथुन चक्रवर्ती, रजनीकांत, मोहनलाल और चिरंजीवी शामिल होंगे। इस सत्र का संचालन अभिनेता अक्षय कुमार करेंगे। आयोजन का एक और खास आकर्षण-द न्यू मेनस्ट्रीम ब्रेकिंग बॉर्डर्स, बिल्डिंग लीजेंड्स होगा, जिसमें फिल्म निर्माता एसएस राजामौली, अभिनेता अनिल कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल व संगीतकार एआर रहमान के साथ एक पैनल चर्चा होगी। इसका संचालन निर्माता-निर्देशक करण जौहर करेंगे। दिग्गजों की प्रस्तुतियां बांधेंगी समा उद्घाटन दिवस की सांस्कृतिक संध्या में विश्व मोहन भट्ट, येल्ला वेंकटेश्वर राव और रोनू मजूमदार जैसे दिग्गजों के नेतृत्व में शास्त्रीय कलाकार प्रस्तुति देंगे। साथ ही टेटसेओ सिस्टर्स, झाला, श्रेया घोषाल, किंग एक्स एलन वॉकर की प्रस्तुतियां और अनुपम खेर का सिनेमाई अभिनय भी होगा। शाहरुख खान, दीपिका के साथ रूबरू होने का मिलेगा मौका बॉलीवुड दिग्गज शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और करण जौहर के बीच बहुप्रतीक्षित चर्चा भी रखी गई है। इस चर्चा का शीर्षक है द जर्नी: फ्रॉम आउटसाइडर टू रूलर। इसके माध्यम से दोनों कलाकारों के प्रेरणादायक कॅरिअर का उल्लेख होगा। ये भी पढ़ें:WAVES 2025:रचनात्मकता-नवाचार और उद्यमिता में अग्रणी होने का संकल्प, युवाओं के लिए स्वर्णिम मंच शुक्रवार को ग्लोबल मीडिया डायलॉग में 30 देशों के मंत्री लेंगे भाग शुक्रवार होने वाले ग्लोबल मीडिया डायलॉग में करीब 30 देशों के मंत्री भाग लेंगे। इसकी अध्यक्षता विदेश मंत्री एस जयशंकर और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव करेंगे। ग्लोबल मीडिया डायलॉग में वेव्स घोषणापत्र भी जारी होने की उम्मीद है, जो मीडिया और मनोरंजन में सतत विकास, समावेशिता और वैश्विक सहयोग के लिए एक रूपरेखा तैयार करेगा। इस दौरान सूचना एवं प्रसारण मंत्री यूनाइटेड किंगडम, रूस, मिस्र, भूटान, बहरीन, इस्वातिनी और इंडोनेशिया सहित देशों के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी कर सकते हैं। ग्लोबल मीडिया डायलॉग के मुख्य चर्चा बिंदुओं में मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में खुले और निष्पक्ष व्यापार प्रथाओं को बढ़ावा देना, सामग्री निर्माण और दर्शकों की भागीदारी में एआई के नैतिक उपयोग की खोज करना, गलत सूचना को रोकने के लिए प्रतिबद्धता, मीडिया की अखंडता को बनाए रखना और जिम्मेदार पत्रकारिता को बढ़ावा देना शामिल है। संबंधित वीडियो
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 01, 2025, 05:47 IST
क्रिएटर्स का महाकुंभ: पीएम मोदी आज मुंबई में करेंगे वेव्स का आगाज; 90 देश और 10 हजार प्रतिनिधि होंगे शामिल #IndiaNews #National #Waves2025 #PmNarendraModi #SJaishankar #AshwiniVaishnav #SubahSamachar