Research: रिसर्च में बनाएं करियर, मिलेगी अच्छी रकम, पीएम मोदी ने जारी किए एक लाख करोड़ रुपये

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश में रिसर्च और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए एक लाख करोड़ रुपये के विशेष फंड की शुरुआत की। इस आर्थिक सहायता से उच्च स्तर की तकनीकी और जोखिम वाले क्षेत्रों में रिसर्च को बढ़ावा दिया जाएगा। इस फंड को जारी करने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रजिस्टर्ड पेटेंट के मामले में भारत में 17 गुना वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि स्टार्ट अप्स के काम करने के लिए बेहतर वातावरण उपलब्ध कराने के मामले में भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर है। यह बताता है कि भारत अपने यहां नवाचार करने वालों और नए उद्यमियों के लिए बेहतर वातारण उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने इमर्जिंग साइंस, टेक्नॉलोजी एंड इन्नोवेशन कांक्लेव (ESTIC) में यह बातें कही। केंद्र सरकार की इस नई पहल से देश में रिसर्च के क्षेत्र में युवाओं को करियर बनाने में मदद मिलेगी। अमेरिका-चीन के साथ-साथ यूरोपीय देशों में युवाओं के लिए रिसर्च एक बड़ा करियर विकल्प होता है। रिसर्च करने के लिए उन्हें भारी धनराशि और एक सुरक्षित करियर उपलब्ध कराया जाता है। इसका परिणाम होता है कि ये देश वैज्ञानिक नवाचारों और नई तकनीक के विकास के मामले में दुनिया में शीर्ष पर हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 14:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Research: रिसर्च में बनाएं करियर, मिलेगी अच्छी रकम, पीएम मोदी ने जारी किए एक लाख करोड़ रुपये #IndiaNews #National #PmNarendraModi #Announcement #Funds #Research #NewsAndUpdates #NewsInHindi #SubahSamachar