PM Modi Republic Day Look: गणतंत्र दिवस पर पीएम मोदी का पहला लुक, बंधेज साफा और बंदगला जैकेट में आए नजर

Republic Day PM Modi Outifit: गणतंत्र दिवस के मौके पर सिर्फ राष्ट्रीय जश्न नहीं मनाया जाता, बल्कि दुनिया के सामने भारत की परंपरा, संस्कृति और समृद्धता भी दर्शायी जाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल गणतंत्र दिवस पर अपने परिधानों, पगड़ी और साफा के जरिए देश की विविधता और सांस्कृतिक विरासत का संदेश देते हैं। आमतौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिनबंधगला या बंद कॉलर कोट,कुर्ता–पायजामाऔर सबसे खास राज्य-विशेष की पगड़ी या साफा पहनते हैं। हर साल उनकी पगड़ी का रंग, डिजाइन और बुनावट अलग होती है, लेकिन संदेश एक होता है कि "भारत अनेक संस्कृतियों का एक राष्ट्र है।" आइए जानते हैं गणतंत्र दिवस 2026 पर पीएम मोदी का अंदाज कैसा रहा। उनके परिधान औ वेशभूषा से समझते हैं इस साल पीएम मोदी का क्या संदेश है

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 26, 2026, 09:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




PM Modi Republic Day Look: गणतंत्र दिवस पर पीएम मोदी का पहला लुक, बंधेज साफा और बंदगला जैकेट में आए नजर #Fashion #National #PmModi #RepublicDay2026 #SubahSamachar