PM Modi: पीएम मोदी 26 को जाएंगे गुजरात; देश के पहले 9000 हॉर्स पावर इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव इंजन का करेंगे अनावरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 मई को दो दिवसीय दौरे पर गुजरात जाएंगे। इस दौरान वह देश के पहले 9,000 हॉर्स पावर के लोकोमोटिव इंजन का अनावरण करेंगे। साथ ही एक रोडशो और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। राज्य सरकार के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि पीएम मोदी सोमवार को सुबह करीब 10 बजे वडोदरा हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद दाहोद, भुज, वडोदरा व गांधीनगर में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। वडोदरा नगर निगम की स्थायी समिति की अध्यक्ष शीतल मिस्त्री ने बताया कि प्रधानमंत्री का स्वागत करने और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए उन्हें बधाई देने के लिए वडोदरा नगर निगम ने हवाई अड्डे के पास एक किलोमीटर लंबे रोड शो की योजना बनाई है। पीएम मोदी हवाई अड्डे पर करीब 15 मिनट रुकेंगे और दाहोद जिले में अपने मुख्य कार्यक्रम के लिए रवाना होंगे। दाहोद में प्रधानमंत्री रेलवे लोकोमोटिव विनिर्माण इकाई का दौरा करेंगे और वहां निर्मित देश के पहले 9,000 हॉर्स पावर लोकोमोटिव इंजन का अनावरण करेंगे। इस इकाई की स्थापना 20,000 करोड़ रुपये के निवेश से की गई है। पीपीपी मॉडल के तहत स्थापित दाहोद रेलवे कारखाना अगले 10 वर्षों में 1,200 इंजन का उत्पादन करेगा। 4600 टन तक का माल ढोने में सक्षम हैं ये इंजन इन इंजनों की एक प्रमुख विशेषता यह है कि ये 4,600 टन तक का माल ढोने में सक्षम हैं। लोकोमोटिव इंजन में एयर कंडीशनिंग और ड्राइवरों के लिए शौचालय की सुविधा होगी। इसके अलावा, सुरक्षा बढ़ाने व दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक उन्नत कवर प्रणाली स्थापित की गई है। 9,000 एचपी, 6-एक्सल इलेक्ट्रिक इंजन की औसत गति 75 किमी प्रति घंटा होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 23, 2025, 10:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




PM Modi: पीएम मोदी 26 को जाएंगे गुजरात; देश के पहले 9000 हॉर्स पावर इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव इंजन का करेंगे अनावरण #IndiaNews #National #PmModi #SubahSamachar