वंदे भारत में पीएम मोदी की बच्चों संग बातें-मुलाकात

वाराणसी में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास की नई मजबूत कड़ी जोड़ दी। शनिवार सुबह उन्होंने बनारस रेलवे स्टेशन से एक साथ चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर देश को नई रफ्तार का तोहफा दिया। इनमें वाराणसी-खजुराहो, फिरोजपुर-दिल्ली, एर्नाकुलम-बेंगलुरु और लखनऊ-सहारनपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं। खास बात यह है कि काशी को उसकी आठवीं वंदे भारत ट्रेन मिल गई है, जो इसे देश के सबसे बेहतर रेल-कनेक्टिविटी वाले शहरों में शामिल करती है। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “हर हर महादेव” के उद्घोष के साथ की। इसके बाद उन्होंने भोजपुरी में लोगों का अभिवादन किया। पीएम ने कहा, “का हाल बा काशी रउवा सभे के दिल से प्रणाम।” जैसे ही पीएम ने यह कहा, पंडाल तालियों और जयकारों से गूंज उठा। उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेनें अब सिर्फ तेज रेल यात्रा का माध्यम नहीं, बल्कि भारत की आत्मा को जोड़ने वाली सांस्कृतिक धरोहर और आधुनिकता का नया प्रतीक हैं। पीएम मोदी ने बताया कि पिछले 11 वर्षों में उत्तर प्रदेश ने जिस विकास गति को अपनाया है, उसने पूरे देश के सामने एक नया मॉडल प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि काशी में इंफ्रास्ट्रक्चर के बड़े-बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं अस्पतालों से लेकर इंटरनेट कनेक्टिविटी तक हर क्षेत्र में बदलाव तेज़ी से हुआ है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब गंभीर बीमारी होने पर लोगों के पास बीएचयू जैसा केवल एक विकल्प रहता था और मरीजों की लंबी कतार के कारण इलाज बेहद मुश्किल होता था। कैंसर जैसी बीमारी के उपचार के लिए लोग अपनी जमीन-किसानी तक बेचकर मुंबई जाते थे। पीएम ने कहा कि आज महामना कैंसर अस्पताल, शंकर नेत्रालय, बीएचयू का नया ट्रॉमा सेंटर ये सारी सुविधाएं न सिर्फ काशी बल्कि पूरे पूर्वांचल और पड़ोसी राज्यों के लिए वरदान बन चुकी हैं। “काशी अब हेल्थ कैपिटल के रूप में पहचानी जाने लगी है,” उन्होंने जोड़ा। कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी ने नई वाराणसी–खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस में बच्चों के साथ समय बिताया। ट्रेन में यात्रा कर रहे बच्चों ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की, जिसमें एक बच्चे ने अपने द्वारा लिखी कविता सुनाई। पीएम मोदी ने पूरे ध्यान से कविता सुनी और मुस्कुराते हुए उसकी तारीफ की। उसी दौरान एक बच्ची ने पीएम को अपनी पेंटिंग भेंट की। पीएम ने पेंटिंग को ध्यान से देखा और बड़ी सहजता से उसे जीवन में आगे बढ़ने, धैर्य रखने और सीखते रहने के बारे में प्रेरणा दी। यह दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों ने इसे पीएम मोदी का मानवीय, संवेदनशील और सहज पक्ष बताया। रेलवे के नए दौर की शुरुआत चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के शुरू होने से न सिर्फ विभिन्न राज्यों के बीच यात्रा समय कम होगा, बल्कि पर्यटन, कारोबार, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी सीधा लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री ने इसे “विकसित भारत की रफ्तार का नया चरण” बताया। काशी ने एक बार फिर साबित किया है यहां से उठने वाली हर पहल देश के भविष्य की दिशा तय करती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 14:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




वंदे भारत में पीएम मोदी की बच्चों संग बातें-मुलाकात #IndiaNews #PmModiInVaranasiLive #VandeBharatTrains #VaranasiVandeBharat #नरेंद्रमोदी #वंदेभारतट्रेनें #वाराणसीवंदेभारत #PmModiVaranasiSpeech #PmModiInVaranasi #PmModiBhojpuriSpeechInVaranasi #Kashi'sPm'sAddressInBanarasiStyle #SubahSamachar