PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी बोले- मेरे भाई-बहन महाविजय का शंखनाद करेंगे; छह दिन में दूसरी बार बिहार आ रहे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में मुफ्फरपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह छपरा जाएंगे। वहां भी उनकी चुनावी सभा है। बिहार आने से पहलेबिहार के मेरे परिवारजन भाजपा-एनडीए को प्रचंड जीत दिलाने के लिए खुद चुनाव मैदान में हैं। उत्साह के इस माहौल में कल सुबह करीब 11 बजे मुजफ्फरपुर में और दोपहर बाद 12:45 बजे छपरा में जनता-जनार्दन से संवाद का सौभाग्य मिलेगा। मुझे विश्वास है कि विधानसभा चुनाव में एक बार फिर राज्य के मेरे भाई-बहन महाविजय का शंखनाद करेंगे। 58 विधानसभा क्षेत्रों को साधने आ रहे पीएम मोदी पीएम मोदी मुजफ्फरपुर में अपनी चुनावी सभा के जरिए तिरहुत प्रमंडल के 36 विधानसभा क्षेत्र के वोटरों को साधेंगे। इनमें मुजफ्फरपुर के 10 विधानसभा, पूर्वी चंपारण के आठ विधानसभा, पश्चिमी चंपारण के आठ विधानसभा, सीतामढ़ी के सात विधानसभा, शिवहर के एक विधानसभा और वैशाली के दो विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। वहीं सारण प्रमंडल में अपनी चुनावी सभा के जरिए सीवान व गोपालगंज के छह-छह विधानसभा और सारण जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों के वोटरों को साधेंगे। पीएम इन सभी विधानसभा के एनडीए प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे।पीएम के कार्यक्रम को लेकर भाजपा की ओर से सारी तैयारी पहले ही पूरी हो चुकी है। Bihar Election:पीएम मोदी बोले- राजद-कांग्रेस ने बिहार के भविष्य को अधर में लटकाया, इनसे सावधान रहें पीएम के अलावा इन जगहों पर शाह और नड्डा की भी सभा पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा एनडीए प्रत्याशियों के वोट मांगेंगे। गृह मंत्री आज लखीसराय, तारापुर, हिलसा, पालीगंज में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वहीं जेपी नड्डा बेगूसारय और नालंदा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 08:41 IST
PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी बोले- मेरे भाई-बहन महाविजय का शंखनाद करेंगे; छह दिन में दूसरी बार बिहार आ रहे #CityStates #Election #Patna #Saran #Bihar #PmModiBiharRallyToday #BiharAssemblyElection2025 #PmModiRally #ModiSpeechLive #BiharElection2025 #SubahSamachar
