Dehradun News: पीएम मोदी ने दिया स्वच्छता का बड़ा संदेश

-विमोचन करते समय रिबन को अपनी वास्केट की जेब रखते गएअमर उजाला ब्यूरोदेहरादून। उत्तराखंड के रजत जयंती समारोह में प्रधानमंत्री मोदी स्वच्छता का बड़ा संदेश दे गए। कार्यक्रम में मंच पर डाक टिकट व कॉफी टेबल बुक के विमोचन के समय उन्होंने स्पेशल कवर पर लगे रिबन हटाने के बाद इधर-उधर नहीं फेंका। बल्कि रिबन को अपनी वास्केट (सदरी) की जेब में रखते गए। स्वच्छता के लिए महा अभियान में जुटे प्रधानमंत्री ने मंच से ही सफाई का बड़ा संदेश दिया। दरअसल, प्रधानमंत्री ने कॉफी टेबल बुक और डाक टिकट का विमोचन किया। इस दौरान बुक और स्पेशल कवर के ऊपर लिपटे रिबन को प्रधानमंत्री ने हटाया। इसके बाद उन्होंने रिबन को सीधे अपनी जेब में रख लिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 17:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun News: पीएम मोदी ने दिया स्वच्छता का बड़ा संदेश #PMModiGaveABigMessageOnCleanliness #SubahSamachar