PM Modi China Visit: पीएम मोदी चीन के लिए जापान से हुए रवाना, SCO की बैठक में लेंगे हिस्सा

एससीओ की बैठक में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के लिए रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी जापान की दो दिवसीय यात्रा का समापन कर चीन के लिए रवाना हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी के चीन दौरे से पहले भारत स्थित चीनी दूतावास ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है और लिखा है कि भारत और चीन की कला, आस्था और संस्कृतियां साझा रही हैं। भारत स्थित चीनी दूतावास की प्रवक्ता यू जिंग ने ट्वीट किया, 'चीन के तांग राजवंश और मोगाओ गुफाओं में भगवान गणेश की छवि देखी जा सकती है! यह इस बात का सबूत है कि कैसे सदियों पहले चीन और भारत कला, आस्था और संस्कृति को साझा करते थे।' चीन रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने शुक्रवार को कहा था कि विश्व आर्थिक व्यवस्था में स्थिरता लाने के लिए भारत और चीन का साथ काम करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा था कि नई दिल्ली आपसी सम्मान, साझा हितों और परस्पर संवेदनशीलता के आधार पर दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को रणनीतिक और दीर्घकालिक दृष्टिकोण से आगे बढ़ाने के लिए तैयार है। जापान यात्रा के दौरान द योमिउरी शिंबुन को दिए साक्षात्कार में पीएम मोदी ने कहा था कि भारत और चीन दुनिया की दो सबसे बड़ी आबादी वाले देश और पड़ोसी भी हैं। अगर आपसी संबंध स्थिर, पूर्वानुमेय और मैत्रीपूर्ण बनाएं, तो उसका सकारात्मक असर क्षेत्रीय और वैश्विक शांति एवं समृद्धि पर पड़ेगा। चीन के साथ संबंध सुधारने के महत्व पर पूछे गए सवाल पर मोदी ने कहा था कि, राष्ट्रपति शी जिनपिंग के निमंत्रण पर मैं यहां से तिआनजिन जा रहा हूं ताकि एससीओ शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले सकूं। पिछले वर्ष कजान में राष्ट्रपति शी से मेरी मुलाकात के बाद हमारे द्विपक्षीय संबंधों में निरंतर और सकारात्मक प्रगति हुई है। उन्होंने कहा कि दो पड़ोसी और दुनिया के दो सबसे बड़े राष्ट्रों के रूप में भारत और चीन के बीच स्थिर, पूर्वानुमानित और सौहार्दपूर्ण द्विपक्षीय संबंध क्षेत्रीय और वैश्विक शांति एवं समृद्धि पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं। आपको बता दें कि चीन के तियानजिन में एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजर है। बताया जा रहा है कि दोनों नेता मुलाकात के दौरान ट्रंप के टैरिफ को लेकर चर्चा कर सकते हैं। ऐसी संभावना है कि पीएम मोदी और जिनपिंग के बीच दो बार द्विपक्षीय बैठक हो सकती है। ट्रंप के टैरिफ के बाद हो रहा 10 सदस्यीय समूह का शिखर सम्मेलन भारत-चीन संबंधों के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यह सात वर्षों में मोदी की पहली चीन यात्रा है। पीएम मोदी और शी जिनपिंग की बैठक पर न केवल भारत और चीन में बल्कि पूरे विश्व की नजर रहेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 15:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




PM Modi China Visit: पीएम मोदी चीन के लिए जापान से हुए रवाना, SCO की बैठक में लेंगे हिस्सा #World #International #PmModiChinaVisit #PmModiInChina #ScoSummit #PmModi #NarendraModi #XiJinping #IndiaChinaRelation #IndiaChina #PmModiMeetsXiJinping #IndiaChinaRelations #SubahSamachar